
रायपुर। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शनिवार को रायपुर पहुंची। पिछली बार की तरह इस बार भी फ्लाइट के पहुंचने पर वाटर कैनन सैलूट से वैक्सीन का स्वागत किया गया। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय ने बताया कि 5 बक्सों में कुल 37 हजार डोज हैदराबाद की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से रायपुर करीब 12:10 बजे पहुंची फ्लाइट 6 ई 2291 का स्वागत वाटर कैनन सैलूट से किया गया। बताते चलें कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप छत्तीसगढ़ को मिली है। इससे पहले सीरम इंस्टीटयूट की 5 लाख 90 हजार कोविशिल्ड वैक्सीन दो खेप में छत्तीसगढ़ को मिली थी।