
भिलाई
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीदों के जवानों के साथ आतंकवादी के खिलाफ छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भिलाई और दुर्ग इकाई के पदधिकारियों ने नगर बंद करने का आह्ववान किया है।
- चेंबर की अपील पर पावर हाउस, सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, आकाश गंगा सुपेला मार्केट,होजियरी मार्केट, टाउनशिप ,के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर अपना समर्थन दिया है।
- चेंबर के पदाधिकारियों पावर हाउस लक्ष्मी मार्केट सुपेला और दुर्ग में रैली निकाला। कई लोगों ने अपनी प्रतिष्ठान स्वस्फूर्त बंद कर दिया है।
-
भिलाई चेम्बर के महामंत्री शिरीष अग्रवाल ने बताया कि भिलाई के सभी बाजार दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। दोपहर को दक्षिण गंगोत्री स्थित सर्कस मैदान में सभी व्यापारी एकत्र होंगे।
- दो मिनट मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देंगें।
- सर्कुलर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र ने बताया कि में लिंक रोड और सर्कुलर मार्केट में पदाधिकारी पैदल मार्च कर व्यापारियों से अपनी प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील किया गया ।
- इसके अलावा केम्प दो लिंक रोड के पास क्षेत्र के व्यापारी एकत्रित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।
- आयोजित इस रैली में रैली में भिलाई चेम्बर अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल,विजय सिंह,युवा चेम्बर अध्यक्ष अजय भसीन, अखराज ओस्तवाल,राकेश मल्होत्रा,चिन्ना रॉव,सुनील मिश्र,हरीश शर्मा,प्रेमगहलोत ,संजय नायक ,शिवजायसवाल, मुन्ना नायक, शंकर साहनी ,अमित पांडे, आदि लोग शामिल हैं।