फिल्म भूल भुलईया टू ने धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने रविवार को करीब 23.50 करोड़ रुपये बिजनेस किया है. 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसकी कमाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई, और फिल्म ने 18.34 करोड़ की कमाई की। इसके बाद रविवार को एक बार फिर फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है।
इसी के साथ भूल भुलईया टू ने पहले वीकएंड पर 55.95 करोड़ रुपये की कमाई का साल का नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म की पहले दिन की Opening भी साल की सबसे बड़ी Opening रही है। हिंदी सिनेमा में इस साल किसी फिल्म की पहले वीकएंड पर की गई ये सबसे ज्यादा कमाई है ।
बात अगर कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ की करें, तो रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सबसे बुरा हाल कंगना रणौत की फिल्म धाकड़ का ही रहा है। फिल्म ने रविवार को महज 97 लाख रुपये का कारोबार किया । फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.20 करोड़ रुपये और शनिवार को 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ ये फिल्म कंगना रणौत और इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनने की तरफ अग्रसर है । इस फिल्म के Shows लगातार कैंसिल हो रहे हैं और तमाम सिनेमाघरों से ये फिल्म सोमवार से ही उतरनी शुरू हो रही है। करीब 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म की कुल कमाई अब तक सिर्फ 3.22 करोड़ रुपये हो सकी है ।
कार्तिक- कियारा की भूल भुलईया टू ने रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़े, और कमाई के मामले में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे, और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को मात दे दी। पहले दिन बच्चन पांडे ने 13.25 करोड़ जबकि गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अब फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है। तो आप भूल भुलईया टू की इस सफलता के बारे में क्या कहेंगे, अपनी राय भी जरूर रखें ।