प्रदेश की संस्कृति के सच्चे वाहक युवाओं से वादे पूरी करे भूपेश सरकार
धमतरी। राज्य की मिट्टी की सोंधी खुशबू में समाहित संस्कृतियों एवं लोक पर्व की अनुपम झलक छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर दिखती है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा यहां के युवाओं से चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे बेरोजगारी भत्ता को न दिए जाने पर कहीं ना कहीं मायूसी छाई हुई है जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान पर लोक पर्व छेरछेरा के दिन मोर्चा के कार्यकर्ता कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में शास्त्री चौक से सड़कों पर छेरछेरा के लिए दान पुण्य के रूप में बेरोजगारी भत्ता मांग करते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया तथा लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि अपने आपको छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले के रूप में प्रस्तुत करने का ढोगी प्रदेश सरकार को वास्तव में यदि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति कोई कार्य करना है तो यहां की सभ्यता, संस्कृति, परंपराओं और मान्यताओं को सच्चे अर्थों में आगे बढ़ाने वाले युवा वर्ग को बेरोजगारी से मुक्ति देकर रोजगार देना तथा बेरोजगारी भक्ता अविलंब प्रदान करते हुए उनके चेहरे में खुशी लाकर आंखों में मुस्कान देना ही सच्चे अर्थों में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा होगी। छेरछेरा पुन्नी के छेरछेरा पुन्नी के आयोजना में मंडल अध्यक्ष विजय साहु, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, पार्षद पार्षद शुशीला तिवारी,श्यामा साहु,सरिता आसाई,प्राची सोनी, कोमल सार्वा, रिक्की गंगवानी,भागवत साहू, गोपाल साहू, देवेश अग्रवाल,पुष्कर यादव, प्रिंस जैन, शिवम साहू, पुष्पेंद्र बाजपेयी, दौलत वाधवानी, मनीष आसानी शामिल हुए।