मध्यप्रदेशभोपाल
ग्लोबल स्किल पार्क पर सीएम शिवराज की दो टूक, ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट, ‘जो अधिकारी गलती करेगा, टांग दिया जाएगा’

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सिंगापुर के तकनीकी परामर्श एवं सहयोग से नरेला शंकरी में 30 एकड़ के क्षेत्र में ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते समय अपने सख्त तेवर दिखाए । उन्होने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। पूर्व सरकार के समय आई बाधाओं के कारण देरी हुई है।
पूर्व सरकार ने इस पर ध्यान भी नहीं दिया। अब इस स्किल्स पार्क का कार्य अब तेजी से चलना चाहिए। कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। जैसा मुझे जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है प्रोजेक्ट वैसा ही बनना चाहिए। साथ ही उन्होने अधिकारियों को चेतावनी दी कि इसमें किसी प्रकार गलती होती है तो अधिकारियों को टांग दिया जाएगा।