छत्तीसगढ़
राज्य के धमतरी, दुर्ग, कवर्धा, सहित कई जिलों में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगी रोक, आदेश जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। इनमें धमतरी, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, मुंगेली और कोरिया शामिल है। इन जिलों के कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इन जिलों में सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमा, जिम, मैरिज हाल एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे।
विदेश से आने वालों को स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देनी होगी । सिनेमाघर, मैरिज हाल, कोचिंग सेंटर एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे। वैवाहिक कार्यक्रम में 100 लोग, अंत्येष्टि में 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे।