रायपुर, : भारतीय थल सेना द्वारा राजनंदगांव जिले में भर्ती रैली का आयोजन आगामी 7 मार्च को किया जा रहा है। भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ हो गया है जो आगामी 20 फरवरी 2018 तक किया जा सकता है। भर्ती रैली के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2575212 पर या भर्ती मुख्यालय (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) के दूरभाष नंबर 0761-2600242 एवं भारतीय थल सेना की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
रोजगार कार्यालय में नि:शुल्क ऑनलाईन पंजीयन की सुविधा
थल सेना भर्ती रैली के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर में मार्गदर्शन केन्द्र भी स्थापित किया गया है। जिसमें आवेदकों को नि:शुल्क ऑनलाईन पंजीयन के साथ ही शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है।
Please comment