सौरव गांगुली ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, लेकिन टीम को नहीं मिली जीत

नई दिल्ली : लंबे अरसे के बाद मैदान पर उतरे सौरव गांगुली ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। 24 दिसंबर यानी आज अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा होनी है, लेकिन इसकी पूर्व संध्या पर बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीम के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया।
इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दमदार पारी खेली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी मोटेरा स्टेडियम में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली प्रेसिडेंट इलेवन और जय शाह के नेतृत्व वाली सेक्रेटरी इलेवन के बीच 12-12 ओवर का मैच खेला गया।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जय शाह की कप्तानी वालीसेक्रेटरी इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट खोकर 128 रन बनाए, जिसमें जयदेव शाह ने 38 और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अहजरुद्दीन ने 37 रन की पारी खेली।129 रन के जवाब में सौरव गांगुली की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 100 रन की बना सकी।