विदेश

बुडुडा : नदी में उफान के कारण 41 की मौत

बुडुडा : पूर्वी युगांडा में एक नदी में आए उफान के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है।  आपदा अधिकारियों और जीवित बचे लोगों ने बताया कि पानी और नदी के साथ बह कर आई मिट्टी और पत्थर घरों में घुस गए हैं। पूर्वी बुडुडाजिला में एक दिन पहले आई आपदा में जीवित बचे लोगों और पीडि़तों को बचाने के लिए बचाव दल शुक्रवार देर रात तक काम में जुटा था।

ये खबर भी पढ़ें – सिंगापुर : ट्रंप-किम की मुलाकात, परमाणु निरस्त्रीकरण को राजी हुए उत्तर कोरियाई तानाशाह

इस आपदा के बाद कई लोग लापता हैं। हालांकि, इनकी संख्या अभी ज्ञात नहीं है। राहत, आपदा तैयारी और शरणार्थी मामलों के युगांडा के मंत्री हिलरी ओनेक ने बताया, ‘41 लोगों की जान गई है लेकिन बचावकर्मी अब भी तलाश करने के काम में लगे हुए हैं। वे नदी तल क्षेत्र में अन्य शवों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।’

ये खबर भी पढ़ें – वाशिंगटन : अमेरिका-दक्षिण कोरिया ड्रिल होगी रद, सिंगापुर समिट में ट्रंप ने लिया निर्णय

ओनेक ने बताया कि अभी तक 38 शव बरामद किये गये हैं। अलग-अलग अंग भी मिले हैं जिससे लगता है कि ये तीन और लोगों के हो सकते हैं। प्राकृतिक आपदा और संघर्ष से उबरने में समुदायों की मदद करने वाले एक संगठन के निदेशक नथान तुमुहमये ने बताया कि चार से पांच गांवों के प्रभावित होने की आशंका है।

2 ) वाशिंगटन : ट्रंप ने अमेरिकी पादरी ब्रूनसन को रिहा करने के आदेश को सराहा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा करने के तुर्की अदालत के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। एंड्रयू ब्रूनसन को दो साल पहले आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें – वाशिंगटन : राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रवासियों को जानवर जैसा बताया

ट्रंप ने इस फैसले के बाद ट्वीट कर कहा, पादरी ब्रूनसन रिहा हो गए हैं। जल्द घर लौटेंगे। तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमीर ने ब्रूनसन को आतंकवाद का आरोपी ठहराते हुए तीन साल जेल की सजा सुनाई थी लेकिन पहले से ही हिरासत में रखे जाने की वजह से रिहा करने के आदेश दे दिए। ब्रूनसन (50) अब तुर्की से जाने के लिए आजाद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button