100 रुपये में खरीदें PM मोदी को मिले गिफ्ट्स
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश और विदेश में भेंट में मिले स्मृति चिह्नों की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. नीलामी प्रक्रिया रविवार से शुरू हुई थी. नीलामी से मिली धनराशि का उपयोग सरकार की महत्वकांक्षी ‘नमामि गंगे’ परियोजना में किया जाएगा.
एनजीएमए में नीलामी प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलनी है. शेष बचे उपहारों की ई-नीलामी 29 से 31 जनवरी को होगी. नीलामी की प्रक्रिया को दर्शाने और उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है. यह वेबसाइट है : http://pmmementos.gov.in”pmmementos.gov.in.
नीलामी से संबंधित सभी विवरण इस वेबसाइट पर उबलब्ध हैं. जिन स्मृति चिह्नों को नीलामी के लिए रखा गया है उनकी कीमत100 रुपये से 30,000 रुपये के बीच है. कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है.
वेबसाइट पर पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनाई गई है. हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी है. प्रधानमंत्री को किसने वह उपहार दिया, इस बारे में भी बताया गया है.
बता दें कि इससे पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा था कि देश ओर विदेश में प्रधानमंत्री को मिले 1900 उपहारों को नीलामी में रखा जाएगा.