छत्तीसगढ़ में खेलों का उत्सव: खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए मशाल गौरव यात्रा रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मेजबानी में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स को लेकर प्रदेशभर में उत्साह जगाने के उद्देश्य से मशाल गौरव यात्रा की शुरुआत हो गई है। उप मुख्यमंत्री एवं खेल-युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास कार्यालय से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार वाहन राज्य के सभी जिलों में भ्रमण करेगा और शुभंकर मोरवीर, थीम सांग व मशाल के माध्यम से आमजन को खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की जानकारी देगा। अरुण साव ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का अवसर है कि देश में पहली बार हो रहे नेशनल ट्राइबल गेम्स की जिम्मेदारी राज्य को मिली है। इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया का आभार जताते हुए उन्होंने बताया कि आयोजन की तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं।
फरवरी में होने वाले इस राष्ट्रीय आयोजन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मशाल गौरव यात्रा शुरू की गई है, ताकि अधिक से अधिक युवा और खिलाड़ी इससे जुड़ सकें।
7-8 जनवरी को होंगे खिलाड़ी चयन ट्रायल
खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स में हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और वेट-लिफ्टिंग—कुल सात खेल शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों के चयन के लिए 7 और 8 जनवरी को ट्रायल आयोजित होंगे।
बिलासपुर के बहतराई स्थित स्वर्गीय बी.आर. यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र में तीरंदाजी, तैराकी और एथलेटिक्स के ट्रायल होंगे, जबकि हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती और वेट-लिफ्टिंग के ट्रायल रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में संपन्न होंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उप संचालक रश्मि ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।




