छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबड़ी खबरेंबिलासपुर

UPSC में छत्तीसगढ़ के होनहारों ने किया कमाल

  • UPSC में इस बार भी छत्तीसगढ़ ने कीर्तिमान रच दिया है.
  • UPSC के टॉप-15 में छत्तीसगढ़ के दो होनहारों ने कामयाबी का डंका बजाया है.
  • नम्रता जैन ने देश भर में 12वां स्थान हासिल किया है, जबकि वर्णित नेगी ने ऑल ओवर 13वीं रैकिंग हासिल की है.
  • UPSC में 12वां रैंक हासिल करने पर दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन ने तीसरी बार आईएएस की परीक्षा दी है, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की.
  • आईएएस के सफर के बारे में बात करते हुए नम्रता ने बताया कि ‘जब वह 10 साल की थीं, तब उनके होमटाउन दंतेवाड़ा में कुछ नक्सलियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था, जिससे 11 पुलिसवाले शहीद हो गए थे. तभी उन्होंने ठान लिया था कि वह बड़ी होकर अपने शहर के लिए काम करेंगी.’
  • बता दें नम्रता जैन को दंतेवाड़ा के आईएएस और आईपीएस अफसर ने ट्रेन किया है, जिसके चलते वह आज यह मुकाम हासिल कर पाई हैं. अपने सफर के बारे कैसे मुकाबला करूंगी, लेकिन परिवार के सपोर्ट हमेशा रहा.
  • 2016 में 99वीं रैंक मिलने पर भी आईएएस नहीं बन सकी, तब मैंने तय किया की इस अब टॉप-10 में आकर रहूंगी. सिंगल डिजिट नहीं ला पाई, लेकिन आईएएस बनने का सपना पूरा हो ही गया.’
  • वहीं बिलासपुर निवासी वर्णित नेगी के पिता ने कहा कि पिछले साल भी कोशिश की थी.
  • उस समय उसकी रैंकिंग 504 थी उस समय आईएस उसे नहीं मिल पाया था .
  • इंडियन रेलवे के आरपीएफ में वर्तमान में सहायक सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत वर्णित शुरू से ही मेधावी छात्र के तौर पर अपनी प्रतिभा दिखाते रहे हैं और वह अपने जीवन में कुछ विशेष करेंगे.
  • वर्णित के पिता का कहना है कि हम लोगों को पहले से ही यकीन था कि वर्णित जरूर कुछ न कुछ अच्छा करेगा.
  • वह लगातार 14-15 घंटे पढ़ाई करता था. वर्णित तीसरे अटेम्प्ट के बाद यह मुकाम हासिल किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button