इंटरनेट पर छाया अंकुश राजा का भोजपुरी भक्ति गाना, सर झुके मां के दरबार में

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मोहब्बत है’ से छाए हुए हैं। वहीं, नवरात्रि के मौके पर रिलीज हो रहे उनके भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज से भी धमाल मचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब उनका नया गाना ‘सर झुके मां के दरबार में’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। उनका ये गाना रिलीज होने के बाद ही इंटरनेट पर छा गया है.।इसे रिलीज होने के बाद लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
भोजपुरी भक्ति गाना ‘सर झुके मां के दरबार में’ के वीडियो को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे रिलीज किए जाने के महज कुछ ही घंटों में डेढ़ लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनके इस गाने को बार-बार देखा और सुना जा रहा है। दर्शकों की ओर से मिल रहे रिस्पांस को देख मेकर्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। इस गाने को अंकुश राजा और एक्ट्रेस अनीशा पांडेय पर फिल्माया गया हैं। वीडियो को काफी भव्य तरीके से फिल्माया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि माता का पंडाल लगा हुआ है और इसे काफी सजाया गया है। वहीं, वीडियो में दिख रहे सभी कलाकार ट्रैडिशनल अंदाज में जच रहे हैं। इस गाने को दस हजार के करीब लोगों ने लाइक भी किया है।