धान खरीदी पर कलेक्टर की कड़ी नजर, कई उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण

रायपुर। कलेक्टर ने केंद्रों में चल रही तौल व्यवस्था, बारदाना की उपलब्धता, गुणवत्ता परीक्षण, नमी माप मशीन, स्टैक यार्ड की स्थिति और किसानों की सुविधा से संबंधित हर पहलू का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने किसानों से सीधे बात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी किसान को लाइन, तौल या कागजी कार्रवाई में अनावश्यक देरी न हो।
उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन, टोकन सिस्टम और खरीदी डेटा के समय पर पोर्टल में अपडेट सुनिश्चित करने पर खास जोर दिया। साथ ही ट्रक लोडिंग, परिवहन एवं सुरक्षा-निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर लंगेह ने बारिश या नमी की स्थिति में धान को सुरक्षित रखने के लिए वैकल्पिक इंतजाम तैयार रखने को कहा। किसानों के लिए पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के आदेश दिए।
कलेक्टर ने साफ कहा कि धान खरीदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी, मार्कफेड प्रबंधक और उपार्जन समिति के सदस्य मौजूद रहे।




