छत्तीसगढ़

श्रीरामपुर आंगनबाड़ी पहुंचे कलेक्टर, सुपोषण अभियान के संचालन में घोर लापरवाही पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने और सीडीपीओ, सुपरवाइजर को नोटिस देने के निर्देश

कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को दूरस्थ क्षेत्र केल्हारी के ग्राम श्रीरामपुर के आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि हाल में 07 बच्चे कुपोषण की श्रेणी में हैं। आंगनबाड़ी में गरम भोजन प्रदाय करने की सूची में 05 गर्भवती महिलाएं दर्ज हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दर्ज संख्या से कम बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। इसी तरह अंडा वितरण में भी घोर लापरवाही दिखने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को भी फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं। शहर से लेकर सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुपोषण अभियान के माध्यम से इस भविष्य को स्वस्थ और सुपोषित बनाना शासन की मंशा है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने सुपोषण अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही प्रदर्शित होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीडीपीओ और सुपरवाइजर को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों के पोषण चार्ट और गरम भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया।

IMG 20220210 185326

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button