सरगुजा संभाग स्तरीय दो दिवसीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़

रायपुर। सरगुजा संभाग स्तरीय दो दिवसीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज खेल मैदान में कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर की ये प्रतियोगिताएं नई खेल प्रतिभाओं को तराशने का बेहतरीन मंच हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं को अनुशासन, निष्ठा और निरंतर अभ्यास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता में संभाग के सभी जिलों से आए 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 432 बालक-बालिकाएं हिस्सा ले रहे हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
दौड़ स्पर्धाओं में 100 मीटर से लेकर 5000 मीटर तक की रेस शामिल हैं, वहीं फेंक स्पर्धाओं में गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक और हैमर थ्रो कराई जा रही हैं। कूद स्पर्धाओं में लंबी कूद, ऊंची कूद और त्रिकूद जैसे इवेंट्स आयोजित हो रहे हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत 400 मीटर दौड़ से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।