छत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की राजीव भवन में बैठक

रायपुर.

  • पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ अध्यक्ष के.के यादव ने विधानसभा चुनाव के कांग्रेस पर बड़ा भरोसा जताया है. कहा इस बार भी 11 सीट मिलेगी, कर्जमाफी योजना से प्रभावित होकर पिछड़ा वर्ग के लोग कांग्रेस को फिर वोट देंगे.
  • 59ebb9c4 1b05 4dd4 a51e fb914058af02
  • लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बुधवार को राजीव भवन में बैठक हुई.  इस दौरान छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केके यादव के अलावा गिरीश देवांगन के साथ प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक के अध्यक्ष उपस्थित थे. इस दौरान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के के यादव ने कहा कि शक्ति एप और विधानसभा वार और बूथवार पार्टी की जो कमेटियां बनी है, उसको लेकर यह बैठक बुलाई गई है.
  • उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पिछड़ा वर्ग प्रदेश स्तर का सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसके मुख्यमंत्री और पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने जो निर्देश दिया है कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति कर बैठक लेनी है. इसके लिए प्रभारियों की जल्द नियुक्ति होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button