छत्तीसगढ़
चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई जारी,17,385 निवेशकों को लौटाए गए 11.21 करोड़़ रुपए
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सोमवार विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पटनायक कमेटी अंतर्गत आदिवासियों की रिहाई, चिटफंड कंपनियोें के विरुद्ध कार्रवाई, राजनितिक व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी और प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। मंत्री साहू ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रसारित करने अपर मुख्य सचिव होम एवं पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया। मंत्री साहू ने बैठक में अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफंड) के विरुद्ध कार्रवाई की भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई कर अब तक 17,385 निवेशकों को लगभग 11 करोड़ 21 लाख रूपए वापस किए गए हैं।