Corona in cm house: सीएम भूपेश बघेल हुए आइसोलेट

Corona in cm house: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है, अब इस वायरस ने सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh Cm Bhupesh Baghel) के करीब तक दस्तक दे दी है. सीएम के ओएसडी (OSD) और पीएसओ कोरोना पॉजिटिव (PSO) पाए गए हैं जिसके बाद सीएम ने खुदको आइसोलेट कर लिया है.
सीएम ने अपने ट्वीटर पर लिखा –
“मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा। संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।”
मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।
मेरी रिपोर्ट इस समय निगेटिव है लेकिन मैं एहतियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा।
संकट का समय है कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2020
Corona in cm house:
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े