धमतरी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के एक दिवस पूर्व शहर सहित क्षेत्र के आम नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण की महती सेवा देने वाले सिंधी समाज का टीकाकरण केंद्र पूज्य सिन्धी पंचायत पहुंचकर सम्मान नगर निगम के विपक्षी पार्षदों के द्वारा किया गया समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा सहित कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन लखवानी,प्रकाश वाधवानी, सभापति अशोक डोडवानी ,रामचंद्र गुरूजी, मोहनलाल नागवानी का अभिनंदन करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर कहा गया कि वास्तव में संक्रमण के विपरीत दौर में जब व्यक्ति को समाज की आवश्यकता थी तो सिंधी समाज में आगे आकर शहर तथा आम नागरिकों के प्रति अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन किया इसके लिए पूरा क्षेत्र उनका ऋणी रहेगा उक्त अवसर पर टीकाकरण करने वाले स्वास्थ विभाग कोरोनावाँरियारो सरस्वती ध्रुव, पूनम साहू,रश्मि साहू, लखन लाल पटेल, रूपेश कुमार सिन्हा का भी शाँल ,श्रीफल,स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया तथा आगामी ओमीक्राँन वारियंट से बचाव हेतु टीकाकरण सहित कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरसः पालन करने के लिए आम जनता को आग्रह भी किया उक्त अवसर पर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रथम व दूसरी लहर में जब लोगों में दहशत व्याप्त था शहर की जनता परेशान थी ऐसे में सिंधी समाज के द्वारा किया गया कार्य सच्ची सेवा वह मानवता का उत्कृष्ट मिसाल पेश करते हुए अनुकरणीय हो गया है। सम्मान करने वाले नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा सहित पार्षद गणों में, धनीराम सोनकर, विजय मोटवानी, दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम, अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर, हेमंत बंजारे, प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू, सुशीला तिवारी, रश्मि दिवेदी, नीलू डागा, रितेश नेताम, प्रकाश सिन्हा, बिसन निषाद शामिल हैं।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close