पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का डांस वायरल, गौतम गंभीर ने शेयर किया VIDEO

नईदिल्ली (FourthEyeNews) दुनिया का हर मुल्क फिलहाल कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है, फिर चाहे वो हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ही क्यों न हो, वैसे तो पाकिस्तान में ऐसा कोई काम नहीं होता जिसकी भारतीय प्रशंसा करें, लेकिन कोरोना की महामारी से जूझ रहे पाकिस्तान के इन डॉक्टरों का ये वीडियो जरूर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें – देश में लॉकडाउन के बीच पाकिस्तान के कई आंतकी ठिकाने तहस-नहस
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने रविवार को पाकिस्तान के एक अस्पताल का वीडियो शेयर किया । इस वीडियो में अस्पताल के डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते समय डांस कर रहे हैं और उनके साथ तालियां भी बजा रहे हैं।
उनके इस वीडियो पर मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है कि कोरोना.. तुम जहां भी हो सुन लो चिट्टा चोला। दरअसल जिस गाने पर डॉक्टर नाच रहे हैं उस गाने के लिरिक्स में चिट्टी चोला शब्द है।
ये भी पढ़ें – आतंक के और कितने सबूत चाहिए इमरान खान साहब?
गौतम गंभीर ने इस वीडियो पर हैश टैग देते हुए ‘नया पाकिस्तान’ लिखा है। बता दें कि कोरोना वायरस का कहर पाकिस्तान में भी तेजी से हो रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona….जहां भी हो सुन लो 😂😂 चिट्टा चोला !! #nayapakistan pic.twitter.com/BVUznyxEW5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 12, 2020
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 5,170 हो गए हैं। ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है।
गौतम गंभीर की बात करें तो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही उनकी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ कहासुनी हो गई थी। उन्होंने दिल्ली सरकार पर कोरोना वायरस पर फंड की कमी को लेकर ‘घड़ियाली आंसू’ बहाने और पीड़ित होने की नौटंकी करने का आरोप लगाया था।