छग: ‘जोगी कांग्रेस की बढ़ रही है ताकत’- सीएम रमन
रायपुर. विधानसभा चुनाव के एक साल पहले ही सियासी दांव-पेंच शुरू हो गए हैं । सीएम रमनसिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के गढ़ माने जाने वाले मरवाही में जाकर पहली बार इस बात को सार्वजनिक रूप से कहा कि राज्य में जोगी कांग्रेस की ताकत बढ़ रही है। जिसकी वजह से मैं अगले चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला मानकर चल रहा हूं। मुख्यमंत्री शनिवार को तेंदूपत्ता बोनस तिहार मनाने जोगी के गढ़ मरवाही पहुंचे थे।
यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि जोगी की पार्टी की चुनौती से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होने कहा कि जोगी कांग्रेस प्रदेश में तीसरी पार्टी के तौर पर तेजी से उभर रही है।
सीएम ने कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष मानकर चल रहा हूं। मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान पहली बार दिया है ।
इससे पहले उन्होंने जोगी कांग्रेस के गठन के समय कहा था कि राज्य में तीसरी ताकत खड़ी होनी चाहिए ।
मुकाबला जनता कांग्रेस और भाजपा के बीच : जोगी
मुख्यमंत्री के त्रिकोणीय मुकाबले के बयान पर जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने कहा कि मुकाबला त्रिकोणीय नहीं सिर्फ भाजपा-जनता कांग्रेस के बीच होगा । ये मुकाबला जनबल और धनबल के बीच होगा । साथ ही उन्होने कहा कि सीएम ने सच्चाई को बयां किया है ।
जोगी कांग्रेस तो भाजपा की बी-टीम : सिंहदेव
– रमनसिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम तो शुरू से ही जानते हैं और कई मौकों पर यह साबित भी हो चुका है कि जोगी कांग्रेस राज्य में भाजपा की ही बी टीम की तरह काम कर रही है।
मामला, एक नहीं बल्कि कई उदाहरण हैं। पूरे भारत की राजनीति में इस तरह की साझेदारी की कहीं और दूसरी नजीर नहीं है।