दुर्ग

सड़को और चौराहों से दूर हुआ अंधेरा: विधायक वोरा

दुर्ग। शहर के हृदय स्थल चंडी मंदिर व आदित्य नगर जहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होते है। इन्हे रौशन के लिए हाईमास्टलाईट एवं दुर्ग व भिलाई को जोडऩे वाले जेल तिराह के पास नवनिर्मित ठगड़ाबांध ब्रिज को जगमगाती रंगीन रोप लाईट से सुंदर बनाने की दिशा में ब्रिज के दोनों ओर ट्यूबलर पोलों में आकर्षक सजावट की गई। जिसका लोकार्पण शहर विधायक अरुण वोरा ने किया। प्रकाश व्यवस्था हेतु विधायक निधि से 20 लाख की राशि स्वीकृत की थी। इस दौरान उन्होने कहा कि सौदर्यीकरण की तर्ज पर पुलगांव, धमधानाका ब्रिज व शिवनाथ नदी में भी रंगीन लाईट लगाने का कार्य किया जाएगा।

निगम क्षेत्र के लिए यह एक सौगात एवं बड़ा कार्य है। हाई मास्ट के प्रकाश से चंडी चौक व आदित्य नगर के आसपास की सड़के रौशनी से जगमगाने लगी है साथ ही दुर्घटना व असामाजिक तत्वों से आसपास के व्यवसायी, रहवासियों एवं रहगीरों को राहत मिलेगी। इसके पूर्व में भी निधि से लगातार जनता की मांग पर वार्डो में विकास कार्य किए जा रहे है।

जिसमें प्रकाश व्यवस्था के तहत् करोड़ो की राशि से जिला अस्पताल, सिविल लाइन शीतला मंदिर, शिवनाथ ओव्हरब्रिज, पुराना एवं नया बस स्टैण्ड, धमधानाका रोड एवं अग्रसेन व महराजा चौक को भी रौशन कर अंधेरा से मुक्ति दिलायी गई है। हमर दुर्ग का समग्र विकास व सुंदर दुर्ग के रुप में विकसित करने का कार्य निरंतर जारी है। लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, अध्यक्ष गया पटेल, प्रभारी भोला महोबिया, जयश्री जोशी, अब्दुल गनी, मनदीप भाटिया, शंकर ठाकुर, निर्मला साहू, दीपक साहू, हमीद खोखर, नरेन्द्र बंजारे, रा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button