देहरादून : पीएम मोदी के योग शिविर की तैयारी पूरी

देहरादून : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के योग शिविर की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शिविर में बगैर पास के एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एफआरआइ में आयोजित योग शिविर के लिए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग शिविर में शामिल होने के लिए आइडी प्रूफ (जो पास बनाने के लिए लगाया गया) और पास अनिवार्य है।
इसके अलावा निर्धारित समय के तहत ही एंट्री मिलेगी। उन्होंने घर से निकलने से पहले रूट और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान देख लेने की भी अपील की है। पुलिस मुख्यालय में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एडीजी अशोक कुमार ने कहा कि घर से किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु साथ न लाएं।
उन्होंने कहा कि बल्लूपुर से प्रेमनगर तक चकराता रोड को रात तीन बजे जीरो जोन घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले भारी वाहन 20 जून की रात्रि 12 बजे से और हल्के वाहन 21 जून की प्रात: तीन बजे से 10 बजे तक डायवर्ट रहेंगे।