वनांचल में डिजिटल शिक्षा की उड़ान: बोड़ला ब्लॉक के 8 स्कूलों में शुरू हुई स्मार्ट क्लासेज

रायपुर। डिजिटल एजुकेशन को रफ्तार देने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हायर सेकेंडरी स्कूल खैरबना कला से बोड़ला विकासखंड के आठ शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम की शुरुआत की। इससे पहले कवर्धा और सहसपुर लोहारा ब्लॉक में स्मार्ट क्लासेज शुरू हो चुकी थीं, और अब बोड़ला क्षेत्र भी हाई-टेक पढ़ाई से जुड़ गया है। यह पहल खास तौर पर वनांचल इलाकों में आधुनिक शिक्षा का दायरा बढ़ा रही है।
स्मार्ट क्लास शुभारंभ कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेंद्र साहू, गंगाबाई लोकचंद साहू, नितेश अग्रवाल, संतोष पटेल, नीलू साहू, मन्नू चंदेल, नरेश साहू, गुलाब साहू, लखन पटेल, रूपलाल साहू, योगेश साहू, शत्रुहन पटेल और दिलकनी सुरेश साहू सहित स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी और ग्रामीण मौजूद रहे।
विजय शर्मा ने कहा कि स्मार्ट क्लासेज में 3डी एनीमेशन, ऑडियो-वीडियो सामग्री और आधुनिक तकनीक बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाती है। विज्ञान, गणित, भूगोल जैसे कठिन विषय अब एनिमेशन और इंटरैक्टिव माध्यमों से छात्रों के लिए आसान हो सकेंगे। इस डिजिटल नेटवर्किंग की मदद से अन्य स्कूलों के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन क्लास लेकर विद्यार्थियों को बेहतर सीखने का अवसर दे सकेंगे।
उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर डिजिटल बोर्ड पर पादप कोशिका की संरचना का 3डी लाइव डेमो भी देखा और उन्हें तकनीक का अधिकतम उपयोग कर विषयों में मजबूत पकड़ बनाने की सलाह दी। यह कदम सिर्फ उपकरण लगाने भर नहीं है, बल्कि ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा को आधुनिक, सुलभ और प्रेरक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
जिले के कुल 50 हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से 34 स्कूलों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। बाकी स्कूलों में भी जल्द शुरुआत की जाएगी। इस पहल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीक आधारित शिक्षण और उच्च शिक्षा-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने ऑनलाइन जुड़े आठों स्कूलों के विद्यार्थियों से उनके अनुभव भी पूछे। बच्चों ने बताया कि अब विज्ञान और गणित जैसे विषयों को समझना काफी आसान हो गया है। उन्होंने इस सुविधा के लिए आभार जताया। विजय शर्मा ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।




