छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

दिव्यांगजनों को मिला सहारा: जनप्रतिनिधि ने वितरित किए सहायक उपकरण, बढ़ा आत्मनिर्भरता का संबल

रायपुर। दिव्यांगजनों को स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को कवर्धा में स्थित विधायक कार्यालय से दो जरूरतमंद लाभार्थियों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इस पहल का मकसद था कि दिव्यांगजन अपने दैनिक जीवन के कार्यों को अधिक सहजता और स्वतंत्रता के साथ कर सकें।

ग्राम पंचायत लब्दा के जोकपानी निवासी दसरू सिंह मरकाम को इस मौके पर मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल दी गई। मोटरचालित ट्रायसाइकिल मिलने से उनके आवागमन के साथ रोजमर्रा के कामकाज काफी आसान हो जाएंगे। उपकरण मिलते ही दसरू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सहयोग उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा।

इसके अलावा ग्राम झुरगी दादर के निवासी, विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय से आने वाले संतु बैगा को एक जोड़ी बैसाखी उपलब्ध कराई गई। बैसाखी मिलने के बाद संतु बैगा ने बताया कि अब वे अपनी दैनिक गतिविधियों को अधिक सहजता से और बिना किसी पर निर्भर हुए पूरा कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी दिव्यांगजन सुविधा के अभाव में पीछे न छूटे। सहायक उपकरण वितरण जैसी पहलें न केवल राहत प्रदान करती हैं, बल्कि लाभार्थियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देती हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ऐसे पात्र लोगों की पहचान कर निरंतर सहायता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button