
रायपुर।प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वही मौतों की संख्या भी बढ़ी है। राज्य में शनिवार को कोरोना के 493 मरीजों की पहचान हुई है । दुर्ग में दो और रायपुर और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे से लोहे का प्लेट चोरी करके ले जा रहे दो चोरों को गार्ड ने पकड़ास्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के और सतपाल जी टीवी की दर 5.30% हो गई है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या अब 3371 पहुंच गई है।पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा दुर्ग में 70 रायपुर में 46 धमतरी में 39 राजनांदगांव में 37 बालोद में 35 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।