छत्तीसगढ़

ई.वी.एम. का द्वितीय रेंडमाइजेशन

दुर्ग 04 नवंबर 2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए ई.वी.एम. का द्वितीय रेण्डमाईजेशन आज जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे तथा सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण आईएनसी अनिल, सीपीआई (एम)जगन्नाथ प्रसाद, जेसीपी भिलेश्वर कुमार भारती, निर्दलीय अरूण कुमार जोशी, इंद्राणी बाई, रामरतन साह,ू शत्रुहन प्रसाद, कुमार बंजारे, गजेन्द्र पटेल, गोविन्द देवांगन, शक्ति सेना अशोक ताम्रकार, बीजेपी प्रेमचंद देवांगन, बीएमएम आर एस नायडू, आईएनसी संदीप श्रीवास्तव, गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी मनहरण सिंह ठाकुर, छ.ग. स्वाभिमान मंच शंकर लाल साहू, भाजपा भोजराज, जनता कांग्रेस जे अमित कुमार, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी जुगल प्रसाद जोशी, आईएनसी केशव हरमुख, राधेश्याम सोरी, आईपीबीआई रामजोगिन्दर, अधिवक्ता भारतीय चेतना पार्टी हरेन्द्र प्रसाद, न्याय धर्मसभा डॉ. अंजू सोनी, राममनोहर अग्रवाल, रांकपा आनंद, कांग्रेस गजेन्द्र कुमार साहू, खोमेन्द्र कुमार साहू, हरीश, जनता कांग्रेस ढालेश साहू, एपीआई पुष्पा मैरिसा तथा बसपा देलिशा रानी लहरे उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button