छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्यमंत्री आज और कल चार जिलों के दौरे पर आज कबीरधाम और राजनांदगांव का दौरा

रायपुर :  लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अगले दो दिनों तक राज्य के चार जिलों का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह  आज कबीरधाम और राजनांदगांव तथा 18 मार्च को नारायणपुर और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री कल 17 मार्च को रायपुर से सवेरे 9.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लोक सुराज अभियान के दौरे पर रवाना होंगे। वे किसी एक गांव का आकस्मिक दौरा कर वहां चौपाल में ग्रामीणों से शासन की कल्याणकारी योजनाओं की मैदानी स्थिति और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। डॉ. सिंह इस दौरान किन्हीं भी दो गांवों में अचानक पहुंचकर चौपालों में ग्रामीणों से मिलेंगे और अभियान के तहत अन्य ग्राम पंचायत मुख्यालयों में होने वाले समाधान शिविरों में भी अचानक पहुंचेंगे। डॉ. सिंह अपरान्ह 3.30 बजे राजनांदगांव आएंगे और वहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम 5 बजे आयोजित कबीरधाम और राजनांदगांव जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक लेंगे।

1521022359m cgमुख्यमंत्री शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राजनांदगांव में रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. सिंह अगले दिन रविवार 18 मार्च को राजनांदगांव से सवेरे 9.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा लोक सुराज अभियान के दौरे पर रवाना होंगे । वे किसी भी एक गांव का आकस्मिक दौरा करने के बाद अलग-अलग दो गांवों में आयोजित समाधान शिविरों में शामिल होंगे। इसके बाद वे अपरान्ह 3.30 बजे बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शामिल होंगे। डॉ. सिंह जगदलपुर कलेक्टोरेट में शाम 5.30 बजे आयोजित बैठक में नारायणपुर और बस्तर जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक और शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगेे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button