ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

13 जून राशिफल: धनु राशिवालों के लिए अग्नि घातक, जानें आज का राशिफल

13 जून राशिफल: ग्रहों की स्थिति-राहु और बुध मिथुन राशि में हैं। सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं।केतु धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में चल रहे हैं। मंगल और चंद्रमा कुंभ राशि में हैं। ज्‍यादातर का विपरीत युग्‍म, संक्रमण की स्थिति है। सारे ग्रहों का युग्‍म बना हुआ। अभी बहुत बचकर रहना है। बस चंद दिनों की बात है। इसके बाद सारी चीजें पटरी पर आने लगेंगी। बस एहतियात बरतिए।
13 जून राशिफल
मेष

काफी बेहतर स्थिति है। देखने से लग रहा है।शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, नौकरी-चाकरी सब अच्‍छी चल रही है। सूर्यदेव को जल दें।जो लोग सैन्‍य सेवा में हैं, पुलिस सेवा में हैं। उनके लिए अच्‍छा समय है।

वृषभ

स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यापार ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु दान करें।जो लोग खाद्य पदार्थ के व्‍यापार से जुड़े हैं उनके लिए अच्‍छा होगा। जो अन्‍य दाना-पानी और केमिकल से हटकर काम करते हैं उनके लिए ठीक चल रहा है।

मिथुन

प्रेम की स्थिति भी अभी आपकी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।कोर्ट कचहरी, थाना-एफआईआर से बचना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना चाहिए।

कर्क-

वाहन चलाते समय स्‍पीड कम रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान दें। तू-तू, मैं-मैं न करें। व्‍यापार ठीक-ठाक चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।हथियारों से दूर रहें। चाकू, छुरी, असलहा से दूर रहें। बहुत बचकर पार करें।

सिंह-

स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर, प्रेम ठीक ठाक है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देना होगा। व्‍यापार ठीक चल रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।आपस में न उलझें। जीवनसाथी से उलझने में थोड़ा ध्‍यान रखें। बाकी प्रेम बना रहेगा।

कन्‍या

प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापार की स्थिति पहले से अच्‍छी चल रही है। मसूर की दाल दान करें।रक्‍तचाप के बढ़ने संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी कोई बड़ी बात नहीं।

तुला-

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक, प्रेम की स्थिति तू-तू,मैं-मैं वाली दिख रही है। बजरंग बली की सेवा करें। उन्‍हें प्रणाम करें।क्रोध पर नियंत्रण रखें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। वीर रस के प्रेमी, देश प्रेम से  सम्‍बन्धित चीजें लिखने वाले, जिनके अंदर अपने विचारों को लेकर अग्नि है वो लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें।

वृश्चिक-घर में कोलाहल बना रहेगा। यह कोलाहल शुभ भी होगा। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। मां काली का दर्शन करना आपके लिए उचित रहेगा।

धनु

कोई समस्‍या नहीं। व्‍यापार ठीक चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।अग्नि से थोड़ा दूर रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति थोड़ी सी ठीक ठाक कही जाएगी।

मकर

प्रेम पर अभी बहुत निर्भर न रहें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।योजनाओं को कार्यरूप दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से निखरते जा रहे हैं।

कुंभ-

प्रेम की स्थिति ठीक ठाक रहेगी। थोड़ी हाइपर स्थिति रहेगी। खराब और अच्‍छे के बीच। संतुलन बनाकर चलें। व्‍यक्तित्‍व में चार चांद लग रहा है। अक्रामकता से बचें। बाकी आपका कद बढ़ रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-

स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। आज के दिन थोड़ा बचकर रहें। आने वाला दिन आपका है। हनुमानजी को प्रणाम करते रहें।प्रेम में दूरी, निर्णय लेने की क्षमता में कमी होगी।

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पर पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें कहीं और नहीं पढ़ोगे

 1)  रायपुर :  पैसे की लेनदेन को लेकर युवक से मारपीट
रायपुर :  पैसे की लेनदेन को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज सोनी 22 वर्ष शास्त्रीनगर फोकटपारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी फोकटपारा नारायणा अस्पताल के पास खड़ा था तभी आरोपी मन्नु कुलदीप प्रार्थी के पास आया और उधार पैसा लेन देन की विवाद को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 2)  रायपुर :  शराब खरीदने के दौरान युवक के जेब से मोबाईल पार
रायपुर : महोवाबाजार शराब दुकान के पास अज्ञात चोर ने युवक के जेब से मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार सोनी पिता बिसाहुराम सोनी 24 वर्ष अरिहंत नगर सरोना का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी महोबाबाजार स्थित शराब दुकान गया था। जहां अज्ञात चोर ने प्रार्थी के पैंट की जेब में रखे ओप्पो मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 15 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 3)  रायपुर :  किराना दुकान से नगदी 85 हजार सहित अन्य सामान पार
रायपुर :  ग्राम अछोली स्थित किराना दुकान के गल्ले से अज्ञात चोर ने नगदी 85 हजार सहित अन्य सामान पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तरूण मिश्रा पिता सुलवानी मिश्रा 35 वर्ष ग्राम अछोली का रहने वाला है। प्रार्थी प्रिया किराना स्टोर्स नाम से किराना दुकान चलाता है। बताया जाता है कि 18-19 मार्च के दरम्यानी रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया और गल्ला में रखे नगदी 85 हजार सहित 4 नग चांदी का सिक्का, 38 नग गिफ्ट सिक्का व गुटका का पैकेट पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 87 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर :  अधेड़ से एटीएम कार्ड की लूट
 रायपुर :  भनपुरी एसबीआई एटीएम मशीन के पास कार सवार अज्ञात तीन व्यक्ति न प्रार्थी के हाथ से एटीएम कार्ड लूटकर भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुनीराम राय पिता सुंदरलाल राय 47 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी भनपुरी स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन में पैसा निकालने गया था। प्रार्थी एटीएम कार्ड को अपने हाथ में पकड़ा था तभी कार क्रमांक एचआर 05 एएन 2622 में सवार अज्ञात तीन व्यक्ति प्रार्थी के पास आए और प्रार्थी के हाथ से एटीएम कार्ड को लूटकर भाग निकले। प्रार्थी की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  कोरबा :  फैंसी दुकान में लूट
कोरबा  :  थाना अंतर्गत जमनीपाली के साडा कालोनी में कमल गिफ्ट होम नामक फैंसी दुकान है। सोमवार की शाम 4.30 बजे दुकान में सेल्स गर्ल मौजूद थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवक दुकान के सामने पहुंचे। उन्होंने डिओ मांगा। फि र उसे खरीदने एक युवक ने 2000 रुपए का नोट निकाला। नोट को चिल्हर कराने की बात पर वे आपस में बहस करने लगे। इधर सेल्स गर्ल ने चिल्हर वापस करने के लिए गल्ले से 1700 रुपए निकाला था। बातों ही बातों में वे सेल्स गर्ल के हाथ से उक्त रकम लूटकर भाग गए। दुकान संचालक सुनील भटपहरी ने दर्री पुलिस को घटना की सूचना दी।
 
 6)  रायपुर :  अधेड़ से मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर :  उरला चौघडिय़ा तालाब के पास तीन युवकों ने एक अधेड़ से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी लीलाराम साहू पिता हिरऊराम साहू 50 वर्ष चौघडिय़ा तालाब के पास उरला का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात आरोपी डागेश्वर सोनवानी, राधेश्याम सोनवानी व नामदास सोनवानी ने प्रार्थी के बच्चो को गाली-गलौज कर रहा था। जिससे प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया।  प्रार्थी की शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल ? आज का राशिफल (28 फरवरी)

"हमारे जीवन में ग्रहों का प्रभाव हमारे हमेशा रहता है, हर दिन बदलते ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा गुजरता है तो कभी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री जी से जानिए कि आज का दिन सभी राशियों के लिए क्या लेकर आया है और आज आपका कैसा रहेगा आपका दिन।"

मेष राशि

1518395238ries mesh

आज आपको अजनबी लोगों का सहयोग मिल सकता है। परिश्रम की आवश्यकता है। आपके लिए सक्रिय हुए विरोधी भी परास्त होंगे। निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी। कोई शुभ समाचार आपके उत्साह को बढ़ाएगा।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आर्थिक और पारिवारिक संकोच के चलते अभी दबाव में रखेंगे। अधिक उत्साह और तत्परता से कार्य बिगड़ सकता है। शुभ संदेश भी आएगा व पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। अनावश्यक शंकाओं से बचें। गलत तरीके से धन अर्जित न करें।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

पारिवारिक विषमता सिर उठा सकती हैं। मान सम्मान भी बढ़ेंगे और अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति भी होगी। आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें। आपके कार्यों का विरोध हो सकता है। परिवार की समस्याओं के संबंध में कोई गलत निर्णय लेना कठिन होगा।
 

राशिफल और धार्मिक अपडेट्स के लिए लिंक पर क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज भी लाइक करें https://www.facebook.com/4rtheyenews/
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

परिश्रम के बाद वांछित लाभ होगा। दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है। मानसिक परेशानी के चलते मन कुंठाग्रस्त रहेगा। कुछ अधूरे कार्य आपको निपटाने होंगे। सुख व दु:ख को समान समझकर सब कुछ भाग्य पर छोड़ दें।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। खर्च पर नियंत्रण रखना जरूरी है। व्यापार व व्यवसाय से संबंधित कई अनुभव होंगे। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों की विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी।

कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

शुभ समाचार का आना लगातार जारी रहेगा इसलिए वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो। संतान के प्रति थोड़ा चिंतित होंगे पर समझदारी से काम लें।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

कार्यक्षेत्र में आपकी धाक जमेगी व एक के बाद एक मामले सुलझते चले जाएंगे। उदर और आंख के कष्ट के कारण स्वास्थ्य प्रभावित होगा जिससे कार्यक्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा।

वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

जटिल कार्यों का निष्पादन होगा और लाभदायक उपक्रमों का संचालन भी होगा। मानिसक उलझनों के कारण सिरदर्द की आकांक्षा रहेगी या फिर संतान पक्ष की चिन्ता रहेगी। पड़ोसियों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है।

धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

वाहन और आवास संबंधी समस्याएं सिर उठा सकती हैं। स्वजनों का भी सहयोग मिलेगा। पर्याप्त धन संपदा हाथ में होने के बावजूद कुछ पारिवारिक अशांति रहेगी। इसलिए महत्वपूर्ण निर्णय सबसे पहले ही न ले लें।

मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

मित्रों का सहयोग बना रहेगा। किसी चल या अचल संपत्ति का पारिवारिक विवाद निपटाना आवश्यक होगा। पारिवारिक व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहेंगे। सोचे हुए कार्य सफल होंगे और मित्रों द्वारा किए जा रहे विरोध में कमी आएगी।

कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

किसी पर व्यर्थ के संदेह और तर्क वितर्क में समय और धन की हानि होगी। नियोजित कार्यक्रम भी सफल होंगे और आर्थिक लाभ का सुअवसर भी आएगा।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

लाभकारी समय है, युक्ति और व्यवहार से सब कुछ पा सकते हैं। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूरी रहेगी लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा।

नोट – 'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके गुरूजी को आप अपनी समस्या भी बता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की 22 खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

 1) रायपुर :  गुपचुप ठेला संचालक मारपीट, जुर्म दर्ज
रायपुर  : शुक्रवारी बाजार के पास ठेला लगाने की बात पर तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

2)  रायपुर:  चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार
रायपुर :  पंडरी पुलिस ने चाकू लेकर आतंक फैलाते हुए तीन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस को सूचना मिली की लोधीपारा ओव्हरब्रीज के पास तीन युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहे है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी जुनेद आलम अंसारी पिता स्व. बदरूद्दीन 21 वर्ष निवासी तरूण नगर, शेख आबिद पिता शेख साबिद 22 वर्ष निवासी सुंदरीपारा मोवा व कासीम अली पिता आबीद अली 26 वर्ष निवासी अमन नगर पंडरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
 
 3)  रायपुर :  युवक से मारपीट, मामला दर्ज
रायपुर  :  सीमानगर तेलीबांधा में एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बीजू यादव पिता रामनारायणा यादव 26 वर्ष सीमा नगर तेलीबांधा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी मोहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठा था तभी आरोपी सीपति मोंगरराज के प्रार्थी के पास आया और बिना कारण प्रार्थी से गाली-गलौज कर लकड़ी के बत्ता से मारकर चोट पहुंचाया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 4)  रायपुर ;  ग्राऊण्ड के पास खड़ी सायकल पार
रायपुर :  शैलेन्द्र नगर स्थित दुर्गा पुजा ग्राऊण्ड के पास खड़ी सायकल को अज्ञात चोर ने पार कर दी। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईमरान पासा पिता फजल हुसैन पासा 41 वर्ष एम आई जी 27 शैलेंद्र नगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल शाम प्रार्थी अपनी टाटा गोल्ड सायकल को शैलेन्द्र नगर स्थित दुर्गा पुजा ग्राऊण्ड के पास खड़ी किया था तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए सायकल की कीमत करीब 6 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
 5)  रायपुर :  केरोसिन तस्करी मामले में एक गिरफ्तार
रायपुर  : केरोसिन तस्करी करने के मामले में नेवरा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नेवरा थाना से मिली जानकारी के अनुसार गत 27 जुलाई 2017 को पुलिस को सूचना मिली की ग्राम बेमता गोठान के पास एक 407 मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 जी 5094 लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने देखा तो मेटाडोर में 6 ड्रम रखा था। जिसमें ड्रमों को चेक करने पर पुलिस को 200 लीटर मिट्टी तेल व 100 लीटर काला तरल पदार्थ भरा मिला। पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता किया। तो वाहन मालिक ने बताया कि उसकी वाहन आरोपी संतू सिवारे पिता मानसिंग सिवारे 46 वर्ष चलाता है। आरोपी मूलत: ग्राम घटियाकला थाना बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह बेद्री रोड उरला में किराए से रहता है। पुलिस ने आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
 

6) रायगढ़ ;  दूसरे के मतदाता व राशनकार्ड से ऑटो फाइनेंस करने वाला युवक गिरफ्तार
रायगढ़  : नावापारा किसान राईस मील के पीछे रहने वाले खेमराज साहू ने उसके मतदाता परिचय पत्र और राशन कार्ड के जरिये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिन्द्रा फायनेंशियल सर्विस लिमिटेड जगतपुर रायगढ से ऑटो फायनेंस कराये जाने  की रिपोर्ट दर्ज करायी जिसपर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर   राशन कार्ड में भी किसी अज्ञात व्यक्ति का फोटो लगा है नाम और पता इसके परिवार का है । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मंजे धारा 419,420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया । जिसमें अज्ञात आरोपी की पहचान सुशील कुमार देवांगन पिता स्वर्गीय गंगाधर देवांगन 32 साल निवासी स्टेडियम के पीछे चक्रधर नगर के रूप में हुयी जिसको हिरासत में  लेकर उसके पेश करने पर ऋण बंधक वाहन ऑटो क्र. ष्टत्र 13 यूबी 3786 जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
 
 7)  रायगढ़ :  सिंघानिया ट्रेडर्स में चोरो ने बोला धावा 50 हजार के  मॉल पर किया हाथसाफ
रायगढ़  : लाल टंकी स्थित सिंघानिया ट्रेडर्स में अज्ञात चोर 50 हजार की चोरी कर रफूचक्कर हो गया जिसकी रिपोर्ट  ध्रुव सिंघानिया ने सिटी कोतवाली में दर्ज करायी  है 14 फऱवरी की शाम करीब 7/30 बजे ध्रुव  दुकान का ताला बंद करके गल्ला में 2000 एवं 500 रूपये का तथा 20 रू.के नये नोट तथा चिल्लहर सिक्का जुमला करीबन 40 हजार रू. रखकर घर चला गया था । कल सुबह 11बजे वह दुकान खोलने आया  तो देखा कि दुकान के पीछे का दरवाजा का चौखट टुटा हुआ था तथा गल्ला जिसमें नगदी करीब 40 हजार रू. एवं दुकान के 4 – 5 पंखे तथा 2 – 3 आयरन को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । चोर ने दुकान में घुसने के लिए बगल की दुकान कृष्णा कुलर के पास रखे सीढी का इस्तेमाल करके सिंघानिया ट्रेडर्स में रखे राड़ तथा फावड़ा से दरवाजा को तोड़ कर अन्दर प्रवेश कर चोरी की। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457,380 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
 
 8)  बिलासपुर :  आईजी की मौजूदगी में आग के हवाले किया गया 1 हजार किलो गांजा
बिलासपुर  :  जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए गांजा को आई जी दिपांशु काबरा के निर्देश पर नष्टीकरण का किया गया। इस दौरान खुद दिपांशु काबरा सिरगिट्टी थाने पहुंचकर कार्यवाई का जायजा लिया। नष्टीकरण में लगभग 1 हजार किलो गांजे को आग के हवाले  किया गया। बता दें कि सिरगिट्टी थाने में हुई इस कार्यवाही में शहर के आस-पास के थाने में पकड़ा गया गांजा शामिल था। इसके अलावा आईजी के निर्देश पर थानों में अनावश्यक रूप से जगह घेरने वाले जब्त गाडिय़ों को भी सिरगिट्टी थाने में शिफ्ट किया गया है।
 
  9)  रायगढ़ :  कृष्णाबिहार के सुने मकान में हुई लाखों की चोरी  
रायगढ़  : कृष्णा विहार कालोनी में व्यवसायी के सुने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर लाखो रूपये के जेवरात व् नगदी ले उड़े जिसकी रिपोर्ट व्यवसायी मयंक अग्रवाल ने कोतरा रोड थाने में दर्ज करायी हे  मयंक का  कृष्णा बिहार कालोनी में मकान नं0 219/220 है जिसको बन्द कर वे परिवार सहित बाहर 12 फऱवरी से घूमने गए हुए थे कल सुबह मयंक अग्रवाल को उसके पडोसी श्रीमती रानी अग्रवाल पति रितेश अग्रवाल ने मोबाईल में फोन कर बताया  कि इनका घर कल से खुला पड़ा है  तो देखा कि घर की अलमारी में रखे नगदी और इसकी मां, पत्नि व बेटी के हीरे व सोने के अभूषण व चांदी के सिक्के घर में रखे लेपटाप बैग नीले रंग के जिसमें एक पेन ड्राइव एवं कुछ दस्तावेज को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था ।  जिनसे कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले पुलिस डॉग को भी घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया घटनास्थल के पास तथा आने-जाने वाले मार्गों में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे की फुटेज चेक करते हुए जेल से जमानत आदि पर रिहा हुए बदमाशों की जांच के साथ साथ मैन्युवल इंट के आधार पर पतासाजी एवं संदिग्धों की धरपकड़ की

 10 ) रायगढ़ :  देह व्यापार में संलिप्त 2 महिला समेत 4 गिरफ्तार
रायगढ,  ; बीती रात 1 बजे लालटंकी एरिया में एक मकान पर दबिश देकर चार लोगों को आपत्ती जनक अवस्था में पकडा़ हैं जिसमे दो महिलाये हैं इन पर पीटा एक्ट की कार्यवाही की गयी हैं मामले का पुरा खुलासा पुलिस व्दारा थोडी़ देर मे किया जायेगा ।शहर के अंदर पाश एरिया में देह व्यापार का पकडा़ गया यह पहला मामला हैं जिसकी तफतीश जारी हैं ।

11)  कोरिया : तेंदुआ का खाल तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
 कोरिया  : कोरिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में पहली बार तेंदुआ का खाल तस्कर पुलिस गिरफ्त में सपड़ाया है, जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में 2 तेंदुए की खाल सहित एक आरोपी को गिरिफ्तार किया है।
 दो नग तेंदुआ का खाल कीमती पांच लाख (500000) रू. बरामद किया गया है। आरोपी के विरूद्व थाना सोनहत में धारा 9,39(ख) वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 के तहत कार्यवाही की गई है।
 
 12) भिलाई : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 भिलाई : भिालाई शहर के ज्ञानदास निवासी परियापारा जुनवानी के द्वारा 1984 में शासकीय  भूमि पर कब्जा  कर निवास कर रहा था इस भूमि को नगर निगम के द्वारा पटटे पर दिया गया था। कुछ दिन रहने के उपरांत मकान की दीवार ढह जाने से जमीन की देखरेख के लिये ज्ञानदास ने अपने परिचय के ललन सिंह को दिया था। इस जमीन पर सूर्य नारायण पांडेय निवासी कोहका के द्वारा 1999 में नगर निगम कार्यालय से ज्ञानदास पिता श्याम रतन जोशी निवासी जुनवानी के नाम से आवेदन कर भवन अनुज्ञा प्राप्त कर पक्के मकान का निर्माण कर लिया  आरोपी के विरूद्ध फर्जी तरीके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर ज्ञानदास जोशी के जमीन पर कब्जा करना पाये जाने पर आरोपी सूर्यनारायण पांडेय पिता चंद्रशेखर पांडेय उम्र  44 वर्ष निवासी बसरा परिसर जुनवानी भिलाई को गिरफ्तार किया गया।
 

 13)  कोरबा ;  ईनाम जीतने का झांसा देकर 1 लाख की ठगी
कोरबा  : उरगा क्षेत्र में एक युवती को ईनाम जीतने का झांसा देकर उससे एक लाख 10 हजार रुपए ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता द्वारा मामले की रिपोर्ट उरगा थाना में दर्ज करा दी गई है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम जूनवानी में कु. नेहा महंत पिता मनमोहन दास महंत निवास करती है। गत 9 नवंबर 2017 को उसके मोबाइल पर मोबाइल क्रमांक 7697550392 धारक ने फोन कर जानकारी दी कि उसने ईनाम जीता है। ईनाम पाने के लिए उसे निर्धारित रकम संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा कराना होगा। जिसके झांसे में आकर युवती ने 1 लाख 10 हजार रुपए संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा करा दिए। मामले में पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
 
 14)  कोरबा:  सबमर्सिबल पंप की चोरी

कोरबा  :  स्कूल में लगे टुल्लू पंप की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। मामले में स्कूल के कर्मचारी द्वारा कटघोरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कटघोरा थाना अंतर्गत ढेलवाडीह में रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा सबमर्सिबल पंप लगाया गया है। बीती रात आज्ञात चोरों ने स्कूल में धावा बोलकर 10 हजार रुपए कीमती पंप की चोरी कर ली है। मामले में स्कूल स्टाफ निहारिका कांशीनगर निवासी अक्षय कुमार दुबे पिता गिरिश दुबे 25 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध कायम कर अज्ञात चोर की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

 15)  कोरबा :  शराब के नशे में शासकीय कार्य में डाला व्यवधान
कोरबा  : बालको थाना अंतर्गत रिस्दा चौक में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर शासकीय कार्य में बाधा डाला जा रहा था। मामले में संजय नायक पिता उदय नायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने व्यवधान डालने वाले सतीश कुमार अग्रवाल पिता सत्यनारायण अग्रवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 82/18 धारा 36 च, 2 आबकारी एक्ट एवं 353, 186, 294 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
 
 16)  कोरबा:  लापरवाह चालक पर जुर्म दर्ज
कोरबा :  पाली थाना अंतर्गत गांधी चौक के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एस-5710 के चालक विरेन्द्र पाल ने मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ी कर दी थी। जिससे आवागमन बाधित हो गया था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग यातायात बहाल कराया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक विरेन्द्र पाल के खिलाफ धारा 283 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

 17) कोरबा : अधेड़ की पिटाई
कोरबा  :  सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला रोड निवासी किरण यादव पिता हीरालाल यादव 42 वर्ष की राहुल दास पिता गोविंद दास ने जमकर पिटाई कर दी है। मारपीट में किरण यादव को गंभीर चोट आई है। मारपीट का कारण आपसी विवाद को बताया जा रहा है। आरोपी राहुल दास के खिलाफ पुलिस ने धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
 
 18)  कोरबा : दो पक्षों में मारपीट, बलवा का मामला दर्ज
कोरबा : मड़वारानी में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। उभयपक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ बलवा का मामला पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत घाटाद्वारी निवासी रामकिशन पटेल पिता रत्थूराम पटेल 27 वर्ष एवं मड़वारानी निवासी आनंद कुमार पटेल पिता अहिबरन पटेल 27 वर्ष के बीच विवाद चला आ रहा था। विवाद बढऩे पर दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। मामले में आनंद कुमार पटेल एवं रामकिशन पटेल की शिकायत पर दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

 19)  कोरबा :  शराबी व विक्रेता पकड़ाए
कोरबा  : पाली पुलिस ने ग्राम कटहीपारा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले पूरन सिंह धनुहार पिता मंगल सिंह धनुहार 50 वर्ष को तीन लीटर महुआ शराब एवं 60 रुपए बिक्री रकम के साथ पकड़ा है। इसी तरह बालको पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे भुनेश्वर कुर्रे पिता गुहाराम कुर्रे 41 वर्ष को पकड़ा है। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

20)  कोरबा : बिना अनुमति बजाया डीजे, हुई कार्रवाई
कोरबा  : सीएसईबी चौकी अंतर्गत विश्राम रेजेंसी होटल टीपी नगर में बिना अनुमति के तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। जिस पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने डीजे संचालक नितेश कर्ष पिता बंशीलाल कर्ष 19 वर्ष पर धारा 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस खास सख्ती बरत रही है। वैसे भी विद्यार्थियों की परीक्षाएं नजदीक है। जिसे देखते हुए कोलाहल अधिनियम का पालन नहीं करने वालों पर और भी सख्ती बरते जाने की संभावना है।

21)  कोरबा:  लापरवाह चालकों से वसूला गया जुर्माना
कोरबा  : यातायात पुलिस द्वारा लापरवाह चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिसे लेकर यातायात निरीक्षक एसएस पटेल के नेतृत्व में सडक़ किनारे बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। शनिवार को भी टीपी नगर क्षेत्र से लेकर पावर हाऊस रोड तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एचडीएफसी बैंक के बाहर बेतरतीब खड़ी वाहनों को लॉक लगाने के साथ क्रेन से उठाने की कार्रवाई की गई। नो एंट्री में वाहन खड़ी करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सीएसईबी चौक पर भी यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लगातार हो रही कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।

 22)  कोरबा : कोयला जलाने, अवैध शराब बिक्री एवं बेतरतीब पार्किंग पर पुलिस सख्त
 कोरबा  : जिले के होटल-ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री व शराबियों को बैठाकर शराब पिलाने की शिकायतें मिलती रहती है। इसके अलावा चोरी का कोयला होटलों में खपाने के अलावा होटल के बाहर खड़े बेतरतीब भारी वाहनों के कारण जाम व हादसे की संभावना पैदा होती है। जिस पर जिला पुलिस महकमा सख्त हो गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने जिले भर के होटल-ढाबा संचालकों की बैठक लेकर ऐसा करने वालों को सख्त हिदायत दी है।
  बैठक में उन्होंने संचालकों को साफ हिदायत दी है कि अगर चेतावनी के बाद भी नियम विरूद्ध कार्यों का संचालन जारी रहा तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संचालकों ने भी उक्त कृत्यों को न करने की बात दोहराई है। बैठक में एएसपी के अलावा सीएसपी एसएस पैकरा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (13 फरवरी)

मेष राशि

1518395238ries mesh

आपको दिन के पहले हिस्से में दूसरों की आर्थिक मदद करने में ही अपना समय गुजारना पड़ सकता है। किसी दोस्त या रिश्तेदार को छोटा मोटा कर्ज दिया जा सकता है। बड़ों से सलाह लेना अच्छा रहेगा।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आज दिन की शुरूआत नौकरी से जुड़ी समस्याओं को हल करने से होगी। प्यार के मामले में आज का दिन ठीक है।
मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

कभी कभार आर्थिक मामलों में दूसरों की बात सुनने में कोई परहेज नहीं है। ऑफिस में भी टीमवर्क के जरिए ही आप किसी समस्या का हल निकालने में सफल हो पाएंगे।
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

आज आपके पास खुद को साबित करने के कईं मौके आएंगे। उन मौके को पहचानकर उन पर खरा उतरना आपकी जिम्मेदारी है। यह भी सोच लीजिए कि मौके बार-बार दरवाजे पर दस्तक नहीं देते।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

बिजनस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की जरूरत पड़ सकती है। हर नए काम के कानूनी पहलुओं पर अच्छी तरह से गौर करके चलें।
कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

 आज कई जिम्मेदारियां निभाने का दिन है। बिजनस में किसी तरह का जोखिम उठाने का काम करना फायदेमंद नहीं होगा।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

आज आप अपनी पुरानी देनदारी चुकाने में कामयाब हो जाएंगे। कुछ जरूरी सामान की शापिंग करनी पड़ सकती है। अपनी जेब का खास ख्याल रखें।
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आज का दिन आपको बहुत व्यस्त रखेगा। कोई पुराना दोस्त अचानक आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है। अगर आपसे उधार मांगे तो पहले आप अपनी सेविंग पर जरूर नजर डाल लें।
धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते हैं। किसी क्रिएटिव काम में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। जरूरी सामान की खरीदारी में शाम का समय बीतेगा।
मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

ऑफिस में आपके प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात चल रही है। अपनी उमंगो पर काबू रखें। ध्यान रखें आज अपने जेब से कुछ पैसे निकालकर दान अवश्य करें।
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

पत्नी को अचानक शरीर कष्ट होने से भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

अपना काम करते रहें। सफलता एक दिन जरूर आपके कदम चूमेगी। आप अपने सोशल सर्कल में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब हो जाएंगे। मान सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button