छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर मिला मछुआरों को तोहफा – 734 मत्स्य कृषकों को 100% अनुदान पर फिंगरलिंग का वितरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती समारोह के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों के 734 मत्स्य कृषकों को मछली पालन विभाग एवं गौण खनिज न्यास मद् की अभिसरण योजना के तहत सौ प्रतिशत अनुदान में फिंगरलिंग (मत्स्य बीज) वितरित किए गए।

यह वितरण विभागीय 50% फिंगरलिंग योजना के अंतर्गत किया गया, जिसमें सामान्यतः प्रति हेक्टेयर जलक्षेत्र में 4000 रुपये मूल्य की फिंगरलिंग दी जाती है। इस राशि में 2000 रुपये हितग्राही अंश और 2000 रुपये विभागीय अनुदान होते हैं, लेकिन इस बार जिले के चयनित मत्स्य कृषकों को गौण खनिज न्यास मद् से हितग्राही अंश भी वहन किया गया, जिससे उन्हें पूर्णतः नि:शुल्क फिंगरलिंग प्राप्त हुई।

इस पहल का उद्देश्य जिले के मत्स्य कृषकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करना, पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराना तथा सभी जलक्षेत्रों का अधिकतम उपयोग करते हुए मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देना है।

मुख्य बातें संक्षेप में:

734 मत्स्य कृषकों को शत् प्रतिशत अनुदान में फिंगरलिंग का वितरण

गौण खनिज न्यास मद् से हितग्राही अंश की पूर्ति

तालाब/जलाशय 10 वर्षीय पट्टे पर आवंटित

मत्स्य उत्पादन बढ़ाने, रोजगार और पोषण उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button