छत्तीसगढ़
इंद्रावती नदी तट में हुआ गंगा आरती
जगदलपुर। गंगा दशहरा पर्व पर गुरुवार को इंद्रावती नदी के माहादेव घाट तट पर गंगा आरती का धार्मिक आयोजन किया गया। गंगा आरती पूजन में आचार्य पंडित रोनित त्रीपाठी और पंडित चन्द्रकान्त त्रीपाठी समेत ब्राम्हणो के मंत्रोच्चार व विधि-विधान से किया गया। सर्व ब्राम्हण समाज के अगुवाई मे आयोजित गंगा महाआरती में संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन,पूर्व विधायक संतोष बाफना,पूर्व महापौर किरण देव,भाजपा प्रभारी लोकेश कावड़िया सर्व ब्राम्हण समाज के अध्य्क्ष संजीव शर्मा,आयोजन समिति संयोजक अनिल सामन्त, बालकृष्ण शर्मा, योगेश शुक्ला, अभय त्रीपाठी, रोशन झा, रोहित पांडे, आशुतोष द्विवेदी समेत सर्व हिन्दू समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष युवक-युवतियां और छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे।