नई दिल्ली : कम समय में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाली टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए नए क्रिकेट पैक प्लान को पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को 102 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 51 दिनों तक की होगी। इस प्लान को जियो ऐप, जियो वैबसाइट या फिर रिटेल स्टोर से एक्टिवेट करवा सकते हैं।
इस पैक में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो अन्य प्लान की तुलना में इसमें सिर्फ डाटा ही मिलेगा। इसमें कॉलिंग औ एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है। टेलीकॉम ऑप्रेटर ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि जियो का 251 रुपए वाला प्लान पहला ऐसा प्लान है जिसे वीडियो देखने के लिए बनाया गया है।
नईदिल्ली : देश के इन 5 राज्यों में 15 अप्रैल से ई वे बिल लागू
नई दिल्ली : अंतरराज्यीय माल परिवहन के लिए ई वे बिल प्रणाली की सफलता को देखते हुये आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में राज्य के भीतर माल परिवहन के लिए इसको 15 अप्रैल से लागू किया जायेगा। जीएसटी परिषद के निर्णयानुसार एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सामान की आवाजाही के लिए एक अप्रैल से ई-वे बिल प्रणाली की शुरूआत की गई थी और उसी दिन कर्नाटक में राज्य की सीमा के भीतर माल परिवहन के लिए भी ई-वे बिल प्रणाली लागू की गई।
योजना की शुरूआत होने के बाद से ई-वे बिल सफलतापूर्वक निकाले जा रहे हैं और कल तक 63 लाख से अधिक ई-वे बिल जेनरेट किये जा चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस सफलता को देखते हुये अब 15 अप्रैल से आंध्रप्रदेश,गुजरात, केरल, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में राज्य की सीमा के भीतर माल परिवहन के लिए ई-वे बिल प्रणाली लागू की जायेगी। इससे राष्ट्रीय स्तर पर एकल ई-वे बिल प्रणाली को लागू करने में सहायता मिलेगी। संबंधित राज्यों में उद्यमी,व्यापारी और ट्रांसपोटर ई-बे बिल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
Back to top button