भगवान मुझे देख रहा था, जुबिन नौटियाल ने दिया हेल्थ अपडेट
सिंगर जुबिन नौटियाल के हेल्थ को लेकर पॉजीटिव खबर सामने आई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वस्थ होने के बारे में अपडेट दिया है। बता दें कि गुरुवार को जुबिन अपने घर की सीढ़ियों से गिर गए थे,जिसके चलते उनकी कोहनी फैक्चर हो गई थी, इसके आलावा सिर और पसलियों में भी काफी चोटे आई हैं।
सिंगर ने हॉस्पिटल से अपनी फोटो पोस्ट के जरिये बताया कि उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब वे ठीक हो रहे हैं।
शुक्रवार देर रात जुबिन नौटियाल ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वे बेड पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहे हैं। उनके दाहिने हाथ पर स्लिंग सपोर्ट दिखाई दे रहा है। सिंगर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा , “आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। भगवान मुझे देख रहा था और उसने मुझे इस घातक दुर्घटना से बचा लिया। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं अच्छे से रिकवर हो रहा हूं। आप सभी के कभी न ख़त्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए तहे दिल से शुक्रिया।”
जुबिन के तस्वीर शेयर करते ही फैंस उनके जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। खबर हैं कि, अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद जुबिन उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक घर के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहीं आराम करेंगे।