ज्योतिष

राशिफल 02 फरवरी: सिंह राशि वालो के आर्थिक मामले सुलझेंगे, वृश्चिक राशि वाले वाणी पर नियंत्रण रखें, जानिए अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा सिंह, केतु वृश्चिक राशि में हैं। मकर राशि में सूर्य, बुध, शुक्र और शनि हैं। वक्री बुध कुंभ राशि में विराजमान हैं।

राशिफल-
मेष-
जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। नौकरी-चाकरी में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब ठीक है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-भाग्‍यवर्धक स्थिति है। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम भी ठीक है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय है। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-राजसत्‍ता पक्ष का लाभ मिलेगा। राजनीतिक गलियारों में आपके नाम की सकारात्‍मक चर्चा हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

सिंह-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-थोड़ी चिंता की स्थिति बन रही है। खर्च से परेशान हो सकते हैं। अज्ञात भय सताएगा लेकिन ठीक-ठाक चलेंगे। कोई चिंता की बात नहीं है। प्रेम, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

तुला-चमकते हुए सितारे की तरह दिख रहे हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। लग्‍नेश वक्री चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश न करें। सब ठीक चल रहा है। प्रेम में विवाद से बचें। नई शुरुआत से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु-पराक्रमी बने रहेंगे। जो चाह रहे हैं कर रहे हैं। सफलता अर्जित कर रहे हैं। सब कुछ ठीक है। बस अक्रामकता पर काबू रखें। पानी खूब पियें। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। गृहकलह से बचें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

कुंभ-भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। थोड़ा सावधानी पूर्वक चलें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-थोड़ा डिस्‍टर्ब होने वाला समय है लेकिन आप तरक्‍की करते हुए दिख रहे हैं। कोई समस्‍या नहीं है। थोड़ा शत्रु पक्ष परेशान करने की कोशिश करेगा। थोड़ी तबीयत ढीली रहेगी लेकिन आप सब पर विजय प्राप्‍त कर लेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। हरी वस्‍तु का दान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button