Uncategorized
राजधानी में होटल कारोबारी की गोली मारकर उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी

दिल्ली। देश के राजधानी नई दिल्ली के दक्षिण पश्चिमी जिले के महिपालपुर में एक होटल कारोबारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। फिलहाल वसंत कुंज नॉर्थ थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, जिस कारोबारी की हत्या की गई है उसके होटल का नाम डॉल्फिन इंटरनेशनल है।
ये खबर भी पढे- भरतपुर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली दहशत
जानकारी के मुताबिक, होटल मालिक और किरायेदार के बीच लीज और बिजली बिल को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उनका नाम कृष्ण पाल सेहरावत (52) और वह महिपालपुर के होटल डॉल्फिन इंटरनेशनल के मालिक थे। फिर हाल पूरी घटना की पुलिस जांच में जुट गई है