किस तरह से बनाएं #hamartiranga वाली फोटो फ्रेम, ये वीडियो देखकर 10 सेकंड में बना सकते हैं आप भी
इनदिनों हर तरफ देश भक्ति के तराने गूंज रहे हैं, और गूंजे भी क्यों न, आखिर देश स्वतंत्रता के 75 साल जो पूरे करने जा रहा है. और अब तो जमाना सोशल मीडिया का है, तो लोग तिरंगा को अपने प्रोफाइल पर भी खूब लगा रहे हैं. और इस तरह के फोटो फ्रेम आपको खूब देखने को मिल रहे हैं. इस तरह की फ्रेम को देखकर आपका मन भी जरूर इस तरह की फोटो फ्रेम बनाने का कर रहा होगा, इस खबर में हम आपको इस शंका का भी समाधान करने जा रहे हैं, ताकि आपके मन में, आजादी की 75वीं साल गिरह पर ऐस तरह की फ्रेम न बना पाने का कोई मलाल न रहेl
कॉफी विद करण में इस बार आएंगी कटरीना कैफ, पर्सनल लाइफ से जुड़े राज से उठाएंगी पर्दादरअसल पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी स्वतंत्रता की 75वीं सालगिरह को मनाने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती, लिहाजा शासन ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए एक बेहतरीन मौका दिया है, तिरंगे के साथ अपनी फोटो फ्रेम बनाने का. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. आप हमारे इस वीडियो की डिस्क्रिप्शन बॉक्स में एक लिंक मिलेगी, उसपर आपको उसपर क्लिक करना है. इसके बाद एक पेज ओपन होता है, जिसमें आपको ये फ्रेम मिल जाएगी. बस आपको अपने मोबाइल से फोटो चूज़ करना है, और चंद सेकंड में ही आपकी तिरंगे के साथ फोटो फ्रेम बनकर तैयार हो जाएगी, जिसे आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना हैl
तो फिर देर न करें, और फौरन देश की आजादी की 75वीं सालगिरह को पूरे जोश से मनाएं, और ये जोश न सिर्फ धरातल पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जोरदार तरीके से दिखना चाहिए. जय हिंद