छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

बालोद में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा, एमबीए छात्र से 4.9 लाख की ठगी, ग्रुप से निकालकर किया ठगा

छत्तीसगढ़ के बालोद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने एक एमबीए छात्र को 4 लाख 90 हजार रुपए का बड़ा झटका लगा। पुणे में पढ़ाई कर रहे नंदराज साहू फेसबुक और यूट्यूब के जरिए शेयर मार्केट की जानकारी ले रहे थे, तभी उनका वॉट्सऐप नंबर एफ-254 अवेंडस इक्विटी इन्वेस्टमेंट ग्रुप से जुड़ गया।

ग्रुप के आरोपियों ने खुद को शेयर मार्केट विशेषज्ञ बताकर नंदराज को “असुम प्लस” एप डाउनलोड करने और निवेश करने के लिए कहा। लालच में आकर नंदराज ने 28 जून से 5 जुलाई 2024 के बीच तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 4 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

कुछ ही दिनों में जब उन्होंने निवेश और लाभांश निकालने की कोशिश की, तो उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया गया। तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

पीड़ित की शिकायत पर बालोद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने पुष्टि की कि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button