मध्यप्रदेशछतरपुर
बेवजह घूमनें वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग हुई
कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद करें
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में कोविड कर्फ्यूकाल में सड़कों पर बेवजह घूमनें वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग का शनिवार से शुरु हुआ अभियान रविवार को भी जारी रहा।
छतरपुर के चौबे तिराहे पर की गई कोविड मोबाइल टेस्टिंग में 162 लोगों के सैम्पल लिए गए जिसमें सभी सैम्पल निगेटिव पाए गए। शनिवार को 53 सैम्पल लिए गए जो निगेटिव पाए गए। इस अभियान में नौगांव में भी 51 लोगों की जांच की गई, सभी लोगों की जांच निगेटिव पाई गई।
कोविड कर्फ्यूकाल में बेवजह घूमने वाले लोगों पर दण्ड आरोपित किए गए। एसडीएम छतरपुर अविनाश रावत ने बताया कि दो मोबाइल टीम द्वारा रेपिड एंटीजन टेस्ट की कार्यवाही की गई, उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद करें और कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन न करें।