जगदलपूर : शिक्षा इंसान की बुनियादी आवश्यकता है , सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया है । प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक आज राज्य में ढेरों संस्थान खुले हुए हैं जो बच्चों को संवारने के काम कर रहे हैं । उक्त बातें बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने आज भैरमगंज हाइस्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही । सांसद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब वे अपने पिता स्वर्गीय बलिराम कश्यप जी के साथ जगदलपुर के भाजपा कार्यालय आते थे तो हमेशा इस स्कूल को देखा करते थे ।
ज्ञात हो कि वार्ड पार्षद रजनीश पाणिग्राही की मांग पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के प्रयास से 124 वर्ष पुराने भैरमगंज स्कूल का उन्नयन किया गया । उल्लेखनीय है कि यह स्कूल जिले का दूसरा ऐसा स्कूल है जो आजादी के पूर्व का है । इस एतिहासिक स्कूल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सन्तोष बाफना ने कहा कि बस्तर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है राज्य सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है । उन्होंने बच्चों से पढ़ाई में और अच्छे से ध्यान देने की अपील की ।
कार्यक्रम के दौरान ही इस स्कूल के लिये एक लाइब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की गई । वार्ड पार्षद रजनीश पाणिग्राही ने बताया कि चुनाव पूर्व मैने कहा था कि इस स्कूल का उन्नयन किया जायेगा और वो वादा आज पूरा हुआ है । उन्होंने आगन्तुक सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष शेषनारायण तिवारी , महापौर जतिंन जायसवाल , नगर अध्यक्ष राजेंद्र बाजपाइ , पार्षद रामाश्रय सिंह , दीप्ति पांडेय , श्रीनिवास मिश्रा , श्रीमती उर्मिला आचार्य , संग्राम सिंह राणा , मनोहर दत्त तिवारी सहित काफी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित स्थित थे ।
Please comment