जगदलपुर : नगरनार में स्थापित हो रहे एनएमडीसी ऑयरन एंड स्टील प्लांट के लिए जमीन देने वाले भू-प्रभावितों के नौकरी का इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है। स्टील प्लांट क्षेत्र के प्रभावित किसान परिवारों के नामांकित सदस्य जिन्होंने तकनीकी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है उनके दस्तावेजों की जांच का काम चार अक्टूबर को पूरा हो गया है। इन सबको जल्दी ही चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद इन्हें नौकरी दे दी जाएगी। साल 2010 में नगरनार स्टील प्लांट के लिए 1154 खातेदारों ने करीब एक हजार एकड़ जमीन दी थी। इन खातेदार परिवारों में से 838 को नौकरी के लिए नामांकित किया गया था। ये लोग लंबे समय से नौकरी के लिए इंतजार कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें- जगदलपुर : इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाई ई-साइकिल
इस दौरान बीते आठ सालों में इनके द्वारा कम से कम दस मौके पर समय-समय पर आंदोलन किया गया था लेकिन नौकरी का मामला नहीं सुलझ रहा था। एनएमडीसी में छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस एन बैजेन्द्र कुमार के सीएमडी बनने के बाद भू-प्रभावितों के नौकरी की फाइल दुबारा खोली गई। चरणबद्घ रूप से इन भू प्रभावितों को पहले थ्योरीकल पढ़ाई कराई गई और फिर तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा करने वालों में पहले बैच में इसी साल मई में 89 लोगों को स्टील प्लांट में नौकरी दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : स्कूली छात्रा की सर्पदंश से मौत
पिछले चार दिनों में करीब साढ़े पांच सौ लोगों के शैक्षणिक योग्यता व निवास, जाति आदि से जुड़े दस्तावेजों की जांच का काम पूरा करने के बाद इन सबको मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया गया कि मेडिकल जांच के बाद अगले कुछ दिनों में इन्हें नौकरी दे दी जाएगी। विदित हो कि एनएमडीसी द्वारा स्टील प्लांट की कमीशनिंग की भी तैयारी जोरों से चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : अब यूनिक नंबरों से चलेंगे आटो
कमीशनिंग के पहले मेन पॉवर बढ़ाने एनएमडीसी लगा हुआ है।प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच का काम पूरा कर लिया गया है। इनकी मेडिकल जांच जल्दी ही कराई जाएगी। इसके बाद प्रक्रिया के तहत नौकरी देने का काम शुरू होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg