सुकमा : मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एक गिरफ्तार

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से बंदूकें, बम समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गयी हैं।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : प्रेशर बम विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि फूलबगड़ी थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम मरकागुड़ा एवं मुलेर के मध्य घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया गया है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।
ये खबर भई पढ़ें – सुकमा : नक्सली बंद के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 6-7 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
ये खबर भी पढ़ें – सुकमा : जवानों के लिए ले जा रहे राशन को नक्सलियों ने लूटा
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 12 बोर पिस्टल, 4 भरमार बंदूक, एक पाईप बम, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=goQuUN7YY6U