छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

02 अगस्त को मिलेगा किसानों को बड़ा तोहफा, 553 करोड़ की किश्त होगी जारी

रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज कांकेर जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों के लिए कई अहम जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस बार प्रदेश के करीब 25.47 लाख किसानों के खातों में 553.34 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि फरवरी 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक किसानों को कुल 9765.26 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है। इसका सीधा फायदा किसानों को मिला है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

मंत्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खाद और बीज की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। सभी जिलों में भंडारण की व्यवस्था दुरुस्त की गई है और वितरण भी व्यवस्थित ढंग से चल रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने, सिंचाई कर माफ करने और धान के बकाया बोनस का भुगतान कर किसानों को बड़ी राहत दी है। पिछले दो खरीफ सीज़नों में किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी गई और 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपये का बोनस दिया गया।

इसके साथ ही, दो लाख से ज्यादा वन पट्टाधारी किसान और 32 हजार से अधिक विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान भी अब किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे हैं।

मंत्री नेताम ने सभी किसानों से अपील की कि वे 02 अगस्त को आयोजित पीएम किसान दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया कि किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और ‘ड्रोन दीदी योजना’ के ज़रिए महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को दलहन, तिलहन, मिलेट्स, सब्जी, फल और डेयरी जैसे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button