जगदलपुर : एक लाख के गांजा समेत चार तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर : संभागीय मुख्यालय की क्राईम स्कवाड ने कार में परिवहन किया जा रहा 18 किलो गांजा जब्त किया। इस सिलसिले में चार तस्करों को वाहन समेत गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 1 लाख रूपये आंका गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात नए बस स्टैंड के करीब पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सेण्ट्रो कार क्रमांक ओआर 02 बीए 3979 को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार से गांजा बरामद हुआ इस मामले में कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया जो मादक पदार्थ गांजा ओडि़शा से लाकर शहर में बेचने का प्रयास का रहे थे। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बोधघाट थाना लाया गया। जहां आरोपियों को रखा गया है।
बताया जा रहा है कि कार से 18 किलो गांजा बरामद किया गया जिसका बाजार मूल्य करीब 1 लाख बताया जा रहा है। पकड़े गए गांजा सगे भाई जगन्नाथ गतन पिता मंगला गतन, पद्दू गतन पिता मंगला गतन के अलावा गुप्ता गलेरी पिता सानू व साधू कुसडी पिता चंदन कुसडी शामिल है सभी आरोपी ओडि़शा के कोरापुट जिले के बताए जा रहे हैं।
वहीं मामले में बोधघाट थाना प्रभारी के सरकारी नंबर 9479194016 में कई दफे कॉल करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया । वहीं मामले की जानकारी सीएसपी हेमसागर सिदार से लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि कार समेत गांजा तस्करी को गिरफ्तार किया गया है
तथा यह कार्रवाई क्राईम स्कवाड व बोधघाट पुलिस द्वारा की गई है। गांजा तस्करों के खिलाफ 24 घंटे के बाद भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई या न्यायालय में पेश किया गया कि नहीं इसका भी खुलासा नही हो सका।