देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye Newsबॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
Rajya Sabha में भड़कीं जया बच्चन(Jaya Bachchan),बोलीं बॉलीवुड को ‘गटर’ कहा जा रहा है

राज्यसभा (Rajya Sabha)में आज 15 सितंबर को बॉलीवुड (Bollywood) में चल रही उठापटक को लेकर सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मुद्दा उठाया उन्होने कहा कि बॉलीवुड को आज गटर (Gutter)की तरह कहा जा रहा है. जबकि बॉलीवुड में हजारों लाखों लोगों को नाम मिलता, वे पैसा कमाते हैं, लेकिन आज सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड के नाम को बदनाम किया जा रहा है. उन्होने कहा बॉलीवुड को आज सरकार के सपोर्ट की जरूरत है.
ये भी पढ़ें – Sushant Singh Rajput: कथित खुदकुशी मामले में सोशल मीडिया की सुई Aditya Thakare की ओर
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)मामले में बॉलीवुड काफी गर्माया हुआ है. वहीं कंगना रानौत (Kangana Ranaut)और शिवसेना (Shiv Sena)के बीच चली तनातनी के बाद तो इस मामले ने राष्ट्रव्यापी रूप ले लिया है.