कांकेरछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

कांकेर : षडय़ंत्र की नहीं विकास की राजनीति करती है भाजपा

 कांकेर : नरहरपुर में आयोजित वनवासी सम्मेलन में तेंदूपत्ता संग्राहकों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बोनस का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सदैव गरीबी हटाने की बात कही, लेकिन इसके लिए कोई ठोस कदम ही नहीं उठाया। नरहरपुर में आयोजित वनवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी गांव, गरीब, मजदूर की चिंता नहीं की। कभी गरीबों के लिए चावल वितरण योजना नहीं बनाई, गरीबों के उपचार के लिए कोई बीमा योजना नहीं चलाई। बहनों को धुंए से मुक्ति दिलाने कभी गैस सिलेंडर नहीं बांटा। कांग्रेस के शासनकाल में गैस कनेक्शन केवल उन्हीं घरों में होता था जो अमीर होते थे।

Amit Shah

मगर भाजपा सरकार ने ऐसे गरीबों को भरपेट भोजन देने चावल बांटने का काम किया। गरीबों के बच्चे पढ़-लिख सकें, इसके लिए गांव-गांव और घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया। गरीबों को बीमार पडऩे पर भटकना न पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की, जिसमें 50 हजार तक का निशुल्क उपचार होता है। कांग्रेस को यदि गरीबों की इतनी ही चिंता थी तो अपने लंबे शासनकाल में इस तरह की योजनाएं क्यों नहीं चलाई? डा. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को यदि विकास देखना है तो वे नरहरपुर आ जाएं यहां के लोग खुद बता देंगे कि विकास क्या होता है।

ये खबर भी पढ़ें – कांकेर : तेंदूपत्ता बोनस तिहार एवं आदिवासी सम्मेलन

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका योजना, माताओं को स्मार्ट फोन का वितरण, गांव-गांव सडक़ों का जाल यह विकास देखना है तो वे छत्तीसगढ़ के किसी भी गांव में चले जाएं। किसानों के नाम पर हाय तौबा मचाने वाले कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। भाजपा सरकार ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तो भी उन्हें तखलीफ है। मोदी जी ने धान खरीदी पर 200 रूपए का समर्थन मूल्य दिया है। 1550 रूपए धान के मूल्य के साथ 200 का समर्थन मूल्य 300 रूपए बोनस के साथ 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी।

ये खबर भई पढ़ें – कांकेर : नक्सली विस्फोट में दो जवान शहीद

भाजपा सरकार ने किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाते हुए सहकारी बैंकों से ऋण की व्यवस्था की है। बेटियों की सुरक्षा के लिए और उसकी पढ़ाई-लिखाई के लिए नोनी योजना जिसमें बच्ची के जन्म के साथ ही राज्य सरकार उसके नाम से खाते खुलवाकर पैसा जमा कराती है। यह सब काम कांग्रेस के शासनकाल में क्यों नहीं हुआ?

जनता को कामों का हिसाब देने का साहस डा. रमन सिंह के पास :

वनवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज अटल विकास यात्रा चल रही है, इस यात्रा का समापन भी ऐसे पवित्र जगह पर हो रहा है जहां ऋंगी ऋषि जैसे महान तपस्पियों ने वर्षों तक घोर तप कर इस पूरे स्थान को पवित्र कर दिया। श्री शाह ने कहा राज्य सरकार के मुखिया डा. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह भाजपा का ही मुख्यमंत्री हो सकता है जो कि अपने कामकाज का हिसाब देने जनता के बीच जाता हो।

आज मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह 11 हजार किलोमीटर की यात्रा केवल इसीलिए कर रहे हैं कि वे छत्तीसगढ़ की जनता को अपने कामकाज का हिसाब दे सकें। उन्होंने कहा कि जनता के बीच अपने कामों का हिसाब देने जाना का साहस केवल मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के पास ही है। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ बना तो यह बीमारू राज्य था। अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाने का काम किया और डा. रमन सिंह ने इसे संवारने का। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद यहां तीन सालों तक कांग्रेस का शासनकाल रहा। इन तीन सालों में प्रदेश के अंदर कानून-व्यवस्था किस अवस्था में थी यह किसी से छिपी नहीं है। इन तीन सालों में विरोधियों को केवल दबाने का काम हुआ।
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित करने, संवारने और तेजी से आगे बढ़ाने का काम केवल भाजपा की राज्य सरकार और डा. रमन सिंह ने किया है। गांव-गांव तक सडक़ों का जाल, गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने का काम राज्य की भाजपा सरकार ने किया है। पहले गांवों में घंटे दो घंटे के लिए बिजली आती थी, रमन सिंह के नेतृत्व में अब 24 घंटे बिजली रहती है। छत्तीसगढ़ में इस समय योजनाओं का क्रियान्वयन जिस तेजी से हो रहा है, देश के किसी अन्य राज्य में शायद ही ऐसा हो रहा हो।

मोदी-रमन की जोड़ी लड़ेगी चुनाव :

श्री शाह ने कांग्रेस को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। श्री मोदी और डा. रमन सिंह की जोड़ी ने विकास के नए आयाम स्थापित किया है और आगे भी यह विकास लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर खुली बहस के लिए तैयार है, जो काम 55-60 साल में नहीं हो सका, वो भाजपा की राज्य सरकार ने 15 साल में करके दिखा दिया है।

श्री शाह ने सीडीकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सीडी बनाकर और बांटकर चुनाव जीतना चाहती है, उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी सीडी बनाते हैं और बंटवाते हैं, आखिर वो जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएंगे? श्री शाह ने कहा कि सीडी बनाने और बांटने वालों को प्रदेश की माताएं और बहनें ही जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा षडय़ंत्र की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है।

तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा लाभ :

तेंदूपत्ता के मानक बोरे की दर बढ़ाने जाने की जानकारी देते हुए श्री शाह ने कहा कि पूर्व में 750 रूपए मानक बोरा की दर तय थी, जिसे बढ़ाकर 2500 रूपए किया गया है। इससे निश्चित रूप से संग्राहकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा संग्रहाकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की योजना भी शुरू की गई है। इस योजना से प्रदेश के 13 लाख से ज्यादा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधे लाभ मिलेगा। इसके अलावा वनोपज के लिए भी समर्थन मूल्य बनाया गया है। वनवासी भाईयों को वन अधिकार पट्टे का वितरण हो रहा है, इसके अलावा उनके खिलाफ जो वन अपराध की छोटी-मोटी पुलिस शिकायत थी, उसे खत्म किया जा रहा है।

नक्सलवाद खात्मे की ओर :

शाह ने कहा कि राज्य गठन के समय यहां नक्सलियों की गोलियां गंूजती थी, कोई भी नेता बस्तर आने से कतराता था। डा. रमन सिंह ने नक्सलवाद को प्रदेश से पूरी तरह खत्म करने कई तरह की योजनाएं चलाई। आज नक्सलवाद खात्मे की ओर है, अब उनकी गोलियों की जगह विकास गूंज रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=AuM3Gq21r2g

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button