छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में मिला 2500 साल पुराना टेराकोटा का कुंआ, पानी संरक्षण में होता था इस्तेमाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास रीवां गांव में 2500 साल से भी ज्यादा पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले हैं। यहां पर टेराकोटा के रिंग से बना एक कुंआ मिला है। इसका उपयोग भूमिगत जल को रिचार्ज करने में किया जाता था। भू वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह कुंआ 2500 साल से भी अधिक पुराना हो सकता है।
पुरातत्व विभाग के मुताबिक प्राचीन काल में रिंग वेल बनाए जाते थे। इसका काम पानी को संरक्षित करने के लिए होता था।