रायपुर: विवादों में बीजेपी के डौंडीलोहारा प्रत्याशी

रायपुर: भाजपा ने कल ही जो 77 नामों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें लाल महेंद्र सिंह टेकाम जिन्हें पार्टी ने डौंडीलोहारा से प्रत्याशी बनाया है, वो विवादों में हैं, दरअसल सोशल मीडिया में एक एफआईआर की कॉपी तेजी से वायरल की जा रही है, बताया जा रहा है कि ये एफआईआर उस वक्त की है जब टेकाम डौंडीलोहारा के विधायक हुआ करते थे, उस वक्त उन्होंने नशे की हालत में तहसीलदार की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी, एस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई थी ।
हालांकि उस वक्त पार्टी ने तत्कालीन विधायक टेकाम की टिकट काट दी थी लेकिन भाजपा यहां से लगातार दो चुनाव हार गई, लिहाजा अब एक बार फिर भाजपा ने टेकाम पर ही भरोसा दिखाया है, लेकिन अब उनकी पुरानी एफआईआर की कथित कॉपी के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा जा रहा है ।
इधर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने की तैयारी शुरू कर दी है, और कांग्रेस भी इस कॉपी को जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है, तो डौंडीलोहारा की मौजूदा विधायक ने भी टेकाम को टिकट मिलने की दशा में फोर्थ ईआ न्यूज से कहा था, कि अगर टेकाम को टिकट मिलती है तो उनका काम और आसान हो जाएगा ।
खेर जिस तरह से एस मुद्दे को हवा दी जा रही है, और अगर इसमें सच्चाई है, तो आने वाले वक्त में ये भाजपा के भी गले की फांस बन सकता है ।