देश

LIC की ये पॉलिसी एक साथ देगी 62 लाख रु, सिर्फ 1302 रुपए से शुरू

बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरंस कंपनी) अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी जीवन उमंग लाई है जो 3 महीने के शिशु से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए खरीदी जा सकती है.  यह एक ऐसी पॉलिसी है जो 100 साल की उम्र तक कवर देती है.

इसमें पॉलिसी की अवधि या फिर पॉलिसी होल्डर के निधन के बाद उसके परिजनों को एकमुश्त राशि दे दी जाती है. जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है.

LIC के अनुसार इस योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की मैच्योरिटी या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति के देहांत की स्थिति में नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान किए जाने की सुविधा है.

इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25,000 हजार या उसके गुणांकों में होगी. यह पॉलिसी 15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. इसमें जीवन बीमा कवर आजीवन के लिए होता है. इसके लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता है. अगर आप 15, 20, 25 और 30 सालों के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको जीवन भर के लिए जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न हर साल मिलता है.

अगर आप महीने के हिसाब में 1,302 रुपए निवेश करते हैं तो आपका सालाना निवेश 15,298 रुपए होगा. 15,298 रुपए को 30 से गुणा करने पर आपका कुल निवेश 4,58940 रुपए का हो जाएगा. 31वें साल से आपको सालाना 40,000 रुपए का रिटर्न मिलेगा. अगर इस हिसाब से हम 100 साल तक की उम्र के रिटर्न की गणना करें तो 40,000 में 70 का गुणा कर दें तो यह 28 लाख रुपए हो जाएगा.

इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद अगर आपके फायदे की बात करें तो इसके लिए आपको 28 लाख में से 4,58,940 रुपए घटाना होगा.आपका कुल फायदा होगा 23,41,060 रुपए. आपको बता दें अगर पॉ़लिसी से बीमित व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाएगी तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपए मिलेंगे. इस प्लान में 30 साल तक पैसा भरना आवश्यक है.

इसके साथ ही अगर पॉलिसीधारक पॉलिसी के ‘नियम और शर्तों’ से संतुष्ट नहीं है, तो वह पालिसी को 15 में रद्द कर सकता है. पालिसी रद्द करने के बाद पालिसी धारक को स्टैंप ड्यूटी और राइडर शुल्क काटकर बाकी अमाउंट वापस कर दी जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button