छत्तीसगढ़
बिलासपुर और जगदलपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 554 पदों पर होगी भर्ती, छत्तीसगढ़ शासन ने दी सहमति

रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने संचालक चिकित्सा शिक्षा को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी पत्र में बिलासपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 277 और जगदलपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 277 पदों का सृजन करने कहा गया है। विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने इस आशय का पत्र जारी कर बताया है कि दोनों हॉस्पिटल के लिए 277-277 पदों पर भर्ती करने सहमति प्रदान कर दी गई हैं। उक्त पदों की स्वीकृति के लिए प्रदेश कांग्रेस हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया है।


ये खबर भी पढे- उत्तर छत्तीसगढ़ में गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत,गरज-चमक के साथ बारिश के आसार